Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आइ लीग छह हफ्ते के लिए स्थगित

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jan 2022 10:54 AM (IST)

    एआइएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में आइ लीग समिति चार हफ्ते में समीक्षा बैठक करके स्थिति का जायजा लेगी और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगी।जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के स्वास्थ्य नियम सात जनवरी तक लागू रहेंगे और सभी टीम का बुधवार को दोबारा परीक्षण होगा।

    Hero Image
    कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण आइ लीग छह हफ्ते के लिए स्थगित

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता।अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) ने प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों व स्टाफ के बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आइ लीग को कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया है। ताजा आंकड़े के मुताबिक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। एआइएफएफ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा-'लीग समिति ने सभी प्रतिभागी क्लबों की सर्वसम्मति से एआइएफएफ की खेल चिकित्सा समिति के सदस्य डा. हर्ष महाजन के सुझाव पर आइ लीग 2021-22 को कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित करने के फैसले को स्वीकृति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ’एआइएफएफ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता की अध्यक्षता में आइ लीग समिति चार हफ्ते में समीक्षा बैठक करके स्थिति का जायजा लेगी और भविष्य की कार्रवाई पर फैसला करेगी। जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के स्वास्थ्य नियम सात जनवरी तक लागू रहेंगे और सभी टीम का बुधवार को दोबारा परीक्षण होगा। परीक्षण में निगेटिव आने के बाद टीम अपने संबंधित स्थलों पर वापस लौट सकती हैं। टीम होटल में पाजिटिव पाए गए खिलाड़ी और अधिकारी पहले ही पृथकवास में हैं। कोलकाता में भी उनका उपचार और पृथकवास जारी रहेगा। निगेटिव पाए जाने के बाद वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से बाहर निकल सकते हैं।  एआइएफएफ ने विज्ञप्ति जारी कर कहा-'लीग समिति ने सभी प्रतिभागी क्लबों की सर्वसम्मति से एआइएफएफ की खेल चिकित्सा समिति के सदस्य डा. हर्ष महाजन के सुझाव पर आइ लीग 2021-22 को कम से कम छह हफ्ते के लिए स्थगित करने के फैसले को स्वीकृति दे दी है।

    स्थिति बेहतर होने पर आइ लीग के बहाल होने की उम्मीद जगाते हुए डा़ महाजन ने कहा-'कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है लेकिन काफी तेजी से खत्म भी हो जाता है। हमें सरकार के नियमों और नीतियों को भी ध्यान में रखना होगा।’ गौरतलब है कि रीयल कश्मीर एफसी के पांच खिलाड़ी और तीन टीम अधिकारी के अलावा मोहम्मडन स्पोर्टिंग, पदार्पण कर रहे श्रीनिधि डेक्कन एफसी और आइजोल एफसी का एक-एक खिलाड़ी कोरोना पाजिटिव पाया गया था। 

    comedy show banner
    comedy show banner