'मैं दीदी नंबर वन नहीं हूं, मैं दुनिया की दीदी हूं', CM ममता बनर्जी ने यह कहकर मंत्री इंद्रनील पर जताई नाराजगी
पश्चिम मेदिनीपुर में मंगलवार को सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह दीदी नंबर वन नहीं हैं। वह दुनिया की दीदी हैं देश की दीदी हैं प्रदेश की दीदी हैं। दरअसल इस दिन कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से मंत्री इंद्रनील सेन ने मुख्यमंत्री ममता को दीदी नंबर वन कहा। इस पर मुख्यमंत्री थोड़ी नाराज दिखीं और उन्होंने इसे स्पष्ट किया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पश्चिम मेदिनीपुर में मंगलवार को सरकारी सेवा वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह दीदी नंबर वन नहीं हैं। वह दुनिया की दीदी हैं, देश की दीदी हैं, प्रदेश की दीदी हैं। दरअसल, इस दिन कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से मंत्री इंद्रनील सेन ने मुख्यमंत्री ममता को दीदी नंबर वन कहा। इस पर मुख्यमंत्री थोड़ी नाराज दिखीं और उन्होंने इसे स्पष्ट किया।
पिछले रविवार को निजी टेलीविजन चैनल के रियलिटी शो दीदी नंबर वन के स्पेशल एपिसोड में ममता मुख्य अतिथि के तौर पर नजर आईं थी। शो की होस्ट रचना बनर्जी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के बाद इंद्रनील को गाने के लिए बुलाया। गायक-मंत्री ने स्कूल के छात्रों से कहा कि क्या आपने रियलिटी शो दीदी नंबर वन को देखा था? इसके बाद उन्होंने ममता की ओर देखा और कहा कि यह दीदी नंबर वन हैं।
यह भी पढ़ें: Sandeshkhali Violence: कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश, 'शाहजहां को CBI के हवाले करो', SC पहुंची राज्य सरकार
जब इंद्रनील ने यह बात कही तो ममता के चेहरे पर नाराजगी साफ झलक रही थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं दीदी नंबर वन नहीं हूं। जो कोई भी इसका संचालन करता है, वह (रचना) दीदी नंबर वन है। मैं विश्व की दीदी हूं, मैं देश की दीदी हूं, मैं प्रदेश की दीदी हूं। मैं घर में सभी की दीदी हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।