Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं हिंदू हूं... मुझे भाजपा से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं', विधानसभा में ममता बनर्जी ने बोला हमला

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 04:37 PM (IST)

    भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने समाज को बांटा है। अब बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अधिकारी के आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं और मुझे भाजपा से प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। हिंदुओं की सुरक्षा सिर्फ आपकी की ही नहीं बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है।

    Hero Image
    सीएम ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी। ( फाइल फोटो )

    एएनआई, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान ममता बनर्जी ने सुवेंदु अधिकारी के बयान की आलोचना की। और भाजपा पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने भाजपा पर आर्थिक और व्यापार के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए रमजान के पवित्र महीने के दौरान मुसलमानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हिंदू हूं। भाजपा से मुझे प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बंगाल सरकार पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।

    लोकतंत्र स्थायी... कुर्सी अस्थायी

    विधानसभा में सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "लोकतंत्र स्थायी है, लेकिन कुर्सी स्थायी नहीं है। कुर्सी का सम्मान करें। आप मुस्लिम विधायकों को बाहर निकालने के बारे में कैसे सोच सकते हैं? वे (भाजपा) मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं, क्योंकि यह रमजान का महीना है। उन्हें यह पसंद नहीं है। वे सांप्रदायिक बयान देकर देश का ध्यान आर्थिक और व्यापार के पतन से हटाना चाहते हैं। मैं एक हिंदू हूं, और मुझे भाजपा से प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है।

    हिंदुओं की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी

    ममता बनर्जी ने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सिर्फ आपकी ही नहीं बल्कि हमारी भी जिम्मेदारी है। यह इस कुर्सी की जिम्मेदारी है। अगले साल यानी 2026 में बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है।

    ममता बनर्जी ने समाज को बांटा: सुवेंदु अधिकारी

    मंगलवार को भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि सबसे पहले मैं बिमान बंधोपाध्याय (विधानसभा अध्यक्ष) को हराऊंगा। इसके बाद ममता बनर्जी को। इसके बाद भाजपा की सरकार आने के बाद टीएमसी के मुस्लिम विधायकों को सड़क पर फेंक दिया जाएगा।

    तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ममता बनर्जी ने समाज को बांटा है। राम मंदिर उद्घाटन के दिन ममता ने बंगाल में एक मार्च निकाला था। टीएमसी की सरकार हिंदू विरोधी है। मैं हिंदुओं के हित में हर जरूरी काम करूंगा। अगर एक सुवेंदु मरता है तो एक करोड़ सुवेंदु पैदा होंगे।

    यह भी पढ़ें: जिन्ना के विश्वासघात से बना BLA! बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान को क्यों मानते हैं अपना दुश्मन, ट्रेन हाईजैक के पीछे क्या है वजह?

    यह भी पढ़ें: इंजीनियर रशीद को संसद सत्र में शामिल होने के लिए क्यों न दी जाए पैरोल? दिल्ली हाई कोर्ट ने NIA को दिया नोटिस