Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के छात्रों के लिए हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग ने किया एक महीने का स्वयंसेवी ग्रीन एंबेसडर प्रोग्राम का शुभारंभ

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Sep 2020 09:24 PM (IST)

    Green Ambassador Program शहर के छात्रों को रीसाइक्लिंग और ई-वेस्ट मैनेजमेंट को जानने का अवसर। पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता की अनोखी पहल। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कोलकाता के छात्रों के लिए हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग ने किया एक महीने का स्वयंसेवी ग्रीन एंबेसडर प्रोग्राम का शुभारंभ

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोलकाता के छात्रों के बीच रीसाइक्लिंग और ई-वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए कोलकाता स्थित ई-वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी हुल्लाडेक रीसाइक्लिंग ने 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के छात्रों के लिए एक महीने का स्वयंसेवी कार्यक्रम ग्रीन एंबेसडर प्रोग्राम शुरू किया है। कार्यक्रम के लिए नामांकन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र घर से 4-5 घंटे काम करे, सप्ताह में एक दिन ऑफिस जाएं 

    हुल्लाडेक रिसाइकलिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन मल ने कहा कि ग्रीन एंबेसडर कार्यक्रम 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के छात्रों के लिए 1 महीने का स्वयंसेवक कार्यक्रम है। इसमें छात्रों को घर से 4 -5 घंटे सुविधा अनुसार काम करना है। उन्हें सप्ताह में एक दिन ऑफिस जाना होगा। 

    छात्रों को रिपोर्टिंग प्रबंधक की देखरेख में प्रमाणपत्र दिया जायेगा

    र्केटिंग टीम के तहत रिपोर्टिंग करना होगा। कार्यक्रम के पूरा होने पर स्वयंसेवी कार्य के लिए प्रमाणपत्र दिया जायेगा। छात्रों को रिपोर्टिंग प्रबंधक की देखरेख में सोशल मीडिया अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन, ई- वेस्ट संग्रह ड्राइव का आयोजन, सामग्री लेखन आदि जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

    स्टार्ट-अप में ई-वेस्ट मैनेजमेंट क्षेत्रों में प्रदर्शन का मौका मिलेगा

    छात्रों को स्टार्ट-अप में विपणन की संभावनाएं, सोशल मीडिया मार्केटिंग की मूल बातें (फेसबुक विज्ञापन, इंस्टाग्राम प्रचार), प्रत्यक्ष विपणन की मूल बातें, जनसंपर्क का परिचय (समाचार पत्र, पत्रिका), कॉर्पोरेट संचार का परिचय (ईमेल, प्रस्ताव), ऑनलाइन इवेंट मैनेजमेंट (वेबिनार का आयोजन, प्रतियोगिता), ई-वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्रों में प्रदर्शन का मौका मिलेगा।

    रिपोर्ट की एक प्रति संबंधित स्कूलों को भी भेजी जा सकती है

    कार्यकाल के अंत में, छात्रों को उनके द्वारा किए गए कार्य पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। रिपोर्ट की एक प्रति उनके संबंधित स्कूलों को भी भेजी जा सकती है। छात्रों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। हुल्लाडेक देश के इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल कचरे का प्रबंधन करने का प्रयास करता है। इसका उद्देश्य निपटान के लिए ई-कचरे के स्थायी संग्रह और चैनलाइज़ेशन को सुनिश्चित करने के लिए त्रुटि-मुक्त, हितधारक-अनुकूल नेटवर्क स्थापित करना है।