Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में भीषण सड़क हादसा, लॉरी और बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत; 26 घायल

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 19 Jun 2025 03:29 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक लॉरी ने यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और 26 से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना बगनान इलाके में सुबह हुई। बारिश के कारण दृश्यता कम होने की वजह से बस और लॉरी के बीच टक्कर हो गई।

    Hero Image
    Howrah bus accident हावड़ा में बस हादसा हुआ।

    पीटीआई, हावड़ा। Howrah bus accident पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक लॉरी ने कई यात्रियों से भरी बस को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कम से कम 26 अन्य घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर बगनान इलाके में हुई, जब बस और लॉरी के बीच टक्कर हो गई। 

    बारिश के चलते हुआ हादसा

    पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई, जब बस बगनान से उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार की ओर जा रही थी। यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बस राष्ट्रीय राजमार्ग 16 को पार करने की कोशिश कर रही थी। उस समय भारी बारिश के कारण दृश्यता कम हो सकती है।

    उन्होंने बताया कि लॉरी कोलाघाट की ओर जा रही थी और यातायात संकेतों का उल्लंघन करने के बाद यात्री वाहन से टकरा गई।

    मंत्री ने लिया जायजा

    घायल हुए 29 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन लोगों की मौत हो गई। उनमें से कुछ को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य मंत्री अरूप रॉय और विधायक अरुणाभ सेन बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।