WB Primary TET: टेट में छह प्रश्न गलत होने पर शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पर हाई कोर्ट ने लगाया 3.80 लाख का जुर्माना
WB Primary TET न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने कहा कि 2014 की प्रारंभिक टेट में छह प्रश्न गलत थे। उस प्रश्न का उत्तर देने वालों को पूरे अंक दिए जाने थे लेकिन वे नंबर अभी तक नहीं दिए गए हैं जो कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है।
कोलकाता, राज्य ब्यूरो। वर्ष 2014 की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में पूछे गए प्रश्नों में से छह सवाल गलत होने पर कलकत्ता हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य पर 3.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायाधीश अभिजीत गांगुली ने कहा कि 2014 की प्रारंभिक टेट में छह प्रश्न गलत थे। उस प्रश्न का उत्तर देने वालों को पूरे अंक दिए जाने थे, लेकिन वे नंबर अभी तक नहीं दिए गए हैं जो कि अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। इसलिए प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष पर जुर्माना लगाया जा रहा है। माणिक भट्टाचार्य को अपनी आय से जुर्माना भरना होगा। उन्हें 19 याचिकाकर्ताओं में से प्रत्येक को 20-20 हजार रुपये देने होंगे। प्रश्नपत्र तैयार करने में बोर्ड ने गलती की थी।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी वह गलती बताई भी थी, लेकिन फिर भी प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने उस गलती को नहीं सुधारा। इसलिए हाई कोर्ट में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के खिलाफ एक और याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई के बाद शुक्रवार को उस मामले में जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया। उल्लेखनीय है कि 2014 में प्राथमिक टेट में प्रश्न गलत होने का मामला सामने आया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन प्रश्नों के उत्तर देने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक देने का निर्देश दिया था, लेकिन आरोप है कि नंबर नहीं दिए गयए। इसके बाद अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी जिस पर यह फैसला आया है।
गौरतलब है कि वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन के प्रेसीडेंट मानिक भट्टाचार्य ने मंगलवार, 29 जून 2021 को जानकारी साझा की कि जनवरी 2021 में आयोजित किये गये टीचर्स इलिजिबिलिटी टेस्ट (टीईटी) के नतीजों की घोषणा अक्टूबर में होने वाली दुर्गा पूजा से पहले कर दी जाएगी। बोर्ड प्रेसीडेंट ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से पहले आयोजित पश्चिम बंगाल राज्य टीईटी परीक्षा में 2.5 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावित तारीख की जानकारी साझा करने के साथ-साथ बोर्ड प्रेसीडेंट ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशों के अनुसार डब्ल्यूबी टीईटी रिजल्ट 2021 की घोषणा से पहले मूल्यांकन प्रक्रिया, उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट, प्रश्नों के मॉडल आंसर को पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए इंटरनेट पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।