Road Accident in West Bengal: हावड़ा में सरकारी बस और कार में जोरदार टक्कर, 3 की मौत
Road Accident in West Bengal पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और ...और पढ़ें

हावड़ा (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक सरकारी बस और एक कार की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बगनान थाना क्षेत्र के ईश्वरीपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर हुई है।
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि जब दुर्घटना हुई उस वक्त बस कोलकाता की ओर जा रही थी, जबकि कार पुरबा मेदिनीपुर में दीघा की ओर जा रही थी।
बस के नौ यात्री घायल हो गए, जिनमें से पांच लोगों को बगनान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बाकी लोगों को तुरंत उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।