Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल के नदिया में हृदय विदारक घटना: मां ने अपनी ही नवजात बेटी का काटा सिर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 11:57 AM (IST)

    बंगाल के नदिया में एक 28 वर्षीय महिला ने अपनी ही नवजात बेटी का सिर काट कर उसे जंगल में फेंक दिया। महिला की मां ने कहा कि उसकी बेटी किसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित है। उसका 11 साल का एक लड़का भी है।

    Hero Image
    महिला ने समय से पूर्व पैदा हुई अपनी नवजात बेटी का कथित तौर पर सिर काट दिया

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के नदिया जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय एक महिला ने समय से पूर्व पैदा हुई अपनी नवजात बेटी का कथित तौर पर सिर काट दिया और अपने पिता के घर के पास एक जंगल में फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि महिला को हरिणघाटा थाने के एक गांव में उसके पिता के घर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह दो दिन पहले कोलकाता के एक अस्पताल से लौटने के बाद से रह रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि महिला ने सुबह तड़के धारदार हथियार से आठ महीने में पैदा हुई बच्ची का सिर काटकर घर के पास जंगल में फेंक दिया और सिर को वॉशरूम के अंदर रख दिया। पुलिस ने बताया कि उसकी मां ने अपनी बेटी के हाथों को खून से लथपथ पाया।

    स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य उत्तम देबनाथ के अनुसार, गर्भावस्था में समस्या के कारण महिला को कोलकाता के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां महिला ने लड़की को जन्म दिया। उन्होंने कहा कि बच्ची के आठ महीने में पैदा होने के बाद मां और बेटी दोनों को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया था जहां उन्होंने एक महीना बिताया और बुधवार को वे घर लौट आए थे।

    महिला की मां ने कहा कि उसकी बेटी किसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी से पीड़ित है। उसने पड़ोसी उत्तर 24 परगना में एक किसान से शादी की थी और उनका 11 साल का एक लड़का है। पुलिस ने कहा कि वे मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं