Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कवि नजरूल विवि में हसीना व शर्मिला को मिलेगी डीलिट उपाधि

    By Preeti jhaEdited By:
    Updated: Sat, 26 May 2018 12:20 PM (IST)

    भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को डीलिट की मानद उपाधि दी जाएगी।

    कवि नजरूल विवि में हसीना व शर्मिला को मिलेगी डीलिट उपाधि

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दो दिवसीय भारत दौरे का आज आखिरी दिन है। शेख हसीना आज पश्चिम बंगाल के आसनसोल में स्थित काजी नजरुल विश्वविद्यालय जाएंगी जहां उन्हें डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। ममता बनर्जी इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी। हसीना आज ही बांग्लादेश लौट जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम बंगाल में शांतिनिकेतन के बाद शनिवार को आसनसोल स्थित काजी नजरूल विश्र्वविद्यालय (केएनयू) के दीक्षांत समारोह में सितारों का जमघट देखने को मिलेगा। यहां तीसरे दीक्षांत समारोह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना व प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को विश्र्वविद्यालय की ओर से डीलिट की उपाधि प्रदान की जाएगी। शेख हसीना के आसनसोल आगमन को देखते हुए यहां पहले से सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है।

    हालांकि दीक्षांत समारोह में सबसे ज्यादा कमी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खलेगी क्योंकि कार्यक्रम के अंतिम समय में मुख्यमंत्री ने यहां जाने का अपना कार्यक्रम टाल दिया है। इसके पीछे व्यस्तता व आधिकारिक कारण बताया गया है। दीक्षांत समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी भी मौजूद रहेंगे। यहां हसीना व शर्मिला के अलावा परमाणु वैज्ञानिक एसएम युसूफ को भी डीलिट की उपाधि दी जाएगी। 

    विश्र्वविद्यालय के कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए पूरी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा, हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि यहां बांग्लादेश की प्रधानमंत्री आ रही हैं। हम उनका स्वागत करने के लिए आतुर हैं। 

    विश्र्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि भारतीय सिनेमा में विशेष योगदान के लिए प्रख्यात अभिनेत्री शर्मिला टैगोर को डीलिट की मानद उपाधि दी जाएगी। दरअसल, शर्मिला की प्राथमिक शिक्षा आसनसोल के लॉरेटो कन्वेंट स्कूल से ही हुई है। वहीं, पदार्थ विज्ञान के क्षेत्र में शोध व विशेष योगदान के लिए भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के वैज्ञानिक एसएम युसूफ को भी डीलिट उपाधि से नवाजा जाएगा। 

    गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली को यहां डिलीट प्रदान किया गया था। समारोह में विवि के 20 गोल्ड मेडलिस्ट विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा करीब 450 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। 

    गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शांतिनिकेतन में विश्र्वभारती विश्र्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की। तीनों नेता मंच पर एक साथ दिखे। शेख हसीना शुक्रवार को ही 80 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए बंगाल पहुंची। शांतिनिकेतन से लौटकर हसीना रात कोलकाता में ही बिताएंगी और सुबह में आसनसोल के लिए रवाना होगी जहां उन्हें डिलीट मिलना है। 

    बाबुल को न्योता नहीं मिलने से नाराजगी 

    काजी नजरूल विश्र्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में न्योता नहीं मिलने से आसनसोल के स्थानीय भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो काफी नाराज हैं। इसको लेकर भाजपा समर्थकों में भी काफी गुस्सा है। बाबुल का भी कहना है कि स्थानीय सांसद होने के नाते उन्हें समारोह में न्योता नहीं मिलने के पीछे ममता सरकार का हाथ है। 

    comedy show banner
    comedy show banner