Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंडरवियर में छिपाकर दुबई से लाया तीन करोड़ का सोना, कोलकाता एयरपोर्ट पर पकड़ाया

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Sun, 05 Mar 2023 07:43 PM (IST)

    जब्त सोने की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपित यात्री का नाम विक्रम मीना बताया गया है। कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    जब्त सोने की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। कस्टम विभाग ने कोलकाता एयरपोर्ट पर रविवार सुबह दुबई से आये एक यात्री को करीब करीब चार किलोग्राम सोने के पेस्ट के साथ गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, तलाशी में उसके अंडरवियर से यह सोना बरामद किया गया। जब्त सोने की बाजार कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपित यात्री का नाम विक्रम मीना बताया गया है। कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तारी के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई अड्डे पर संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूम रहा था आरोपित

    मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक दिन की तरह रविवार सुबह कोलकाता हवाई अड्डे पर दुबई से यूके 570 विमान पहुंचा। इस विमान से उतरे उक्त यात्री को संदिग्ध रूप से इधर-उधर घूमता देख सीमा शुल्क (कस्टम) अधिकारियों को उसपर शक हुआ। इसके बाद उससे पूछताछ शुरू हुई। आरंभ में उसने कुछ नहीं बताया, लेकिन जब उसकी तलाशी ली जाने लगी, तो पैंट और अंडरवियर से सोने के पेस्ट बाहर निकलने लगे। यह पेस्ट बेल्ट पर भी लगाया था। उसके पास से करीब चार किलो 918 ग्राम सोना बरामद किया गया।

    किसी गैंग की मिलिभगत की जांज कर रही पुलिस

    अधिकारियों के अनुसार, इसकी कुल बाजार कीमत दो करोड़ 80 लाख रुपये है। प्राथमिक जांच के बाद कस्टम अधिकारियों का कहना है कि वह तस्करी के उद्देश्य से इस सोने को वह अंडरवियर में छिपाकर ला रहा था। छिपाने में सुविधा के लिए सोने के पेस्ट का इस्तेमाल किया गया था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस व कस्टम अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपित सोने की तस्करी गिरोह से जुड़ा है या नहीं?

    जनवरी 2023 में भी ऐसे दो लोग हुए थे गिरफ्तार

    बता दें कि कोलकाता हवाई अड्डे पर यात्रियों के पास से अक्सर सोने व अन्य प्रतिबंधित सामानों की बरामदगी होती रही है। इससे पहले जनवरी में भी दो लोगों को अंडरवियर में सोने के पेस्ट की तस्करी करते गिरफ्तार किया गया था। मेटल डिटेक्टर से जांच के दौरान इसका पता चला था। उल्लेखनीय है कि सोने की तस्करी के मामले में कोलकाता एक प्रमुख कारिडोर बन गया है। कोलकाता के कारोबारियों ने हाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर बाजार में तस्करी के सोने की भरमार पर चिंता जताई थी।