Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kolkata News: नामी कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 10:24 AM (IST)

    कोलकाता में नामी सिगरेट कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने इस मामले में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर फर्जी विज्ञापन के जरिए व्यवसायियों से की गई ठगी

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। एक नामी सिगरेट कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम विभाग की टीम ने इस मामले में उत्तर प्रदेश से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभियुक्तों के नाम राम कुमार उर्फ गोविंद राम एवं नंद पाल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार पिछले साल व्यवसायियों ने देखा कि नामी संस्था की ओर से डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के लिए विज्ञापन दिया गया है। कंपनी की वेबसाइट के जरिए लोगों को आनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया। इसके बाद कई व्यवसायी व अन्य लोग इस झांसे में आकर उक्त वेबसाइट के जरिए आवेदन करने लगे। शर्त के अनुसार लोगों को डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए एक तय रकम एक अकाउंट में पहले ही ट्रांसफर करना था। पुलिस के अनुसार, इसके नाम पर व्यवसायियों से करोड़ों रुपये लिए गए।

    वहीं, रुपये देने के कई महीने बीत जाने के बाद भी डिस्ट्रीब्यूटरशिप नहीं मिलने पर लोगों को ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद पहले उन्होंने ईमेल के जरिए संपर्क किया। जवाब नहीं मिलने पर व्यवसायियों ने जब कोलकाता के चौरंगी स्थित कंपनी के कार्यालय में गए तो उन्हें पता चला कि उक्त कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया था। कंपनी ने वेबसाइट की जांच कर कहा कि यह फर्जी है। इसके बाद कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

    पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि फर्जी बैंक अकाउंट के जरिए रुपये की ठगी की गई है। एक अकाउंट में जमा किए गए रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर हो जा रहे हैं। उक्त बैंक अकाउंट को खंगालने पर ही पुलिस को राम कुमार और नंद पाल के बारे में पता चला। जिसके बाद उन्हें यूपी से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर इस गिरोह में शामिल उनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।