Kolkata: बंगाल में मैत्री एक्सप्रेस से विदेशी मुद्रा की तस्करी करते चार बांग्लादेशी गिरफ्तार
बांग्लादेशियों के पास से 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त - कस्टम विभाग ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई को दिया अंजाम। बांग्लादेशी संतोषजनक जवाब देने व वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। ढाका-कोलकाता के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस से विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला सामने आया है। कस्टम विभाग की टीम ने खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए ढाका से कोलकाता पहुंची मैत्री एक्सप्रेस से 1.42 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जब्त नोटों में अमेरिकी डालर के अलावा कनाडाई व आस्ट्रेलियन मुद्रा भी शामिल हैं।
मिली विदेशी मुद्रा
बताया गया कि कस्टंस प्रीवेंटिंव यूनिट, कोलकाता के अधिकारियों को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि अवैध तरीके से विदेशी मुद्रा कोलकाता में लाई जा रही है। इसके बाद कोलकाता स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गई। शुक्रवार को मैत्री एक्सप्रेस जैसे ही पहुंची, संदेह होने पर चार बांग्लादेशियों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से विदेशी मुद्रा मिली।
बांग्लादेशी संतोषजनक जवाब देने व वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे, जिसके बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। विदेशी मुद्रा किस उद्देश्य से यहां लाई गई थी? इस बारे में कस्टम अधिकारी चारों से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भी सीआइएसएफ व कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंसी यूनिट ने संयुक्त कार्रवाई कर 1,90,000 अमेरिकी डालर और 19,000 कनाडाई डालर के साथ तीन बांग्लादेशी यात्रियों को पकड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।