6 किलो सोना और 98 लाख की नगदी संग 4 गिरफ्तार
-न्यू मार्केट में छापेमारी कर स्पेशल टास्क फोर्स को मिली सफलता -तस्करी के जरिए बांग्लादेश्
-न्यू मार्केट में छापेमारी कर स्पेशल टास्क फोर्स को मिली सफलता
-तस्करी के जरिए बांग्लादेश से कोलकाता लाया गया था सोना
जागरण संवाददाता, कोलकाता : राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा सिलीगुड़ी में एक कार से 3.80 करोड़ का सोना जब्त कर तीन लोगों की गिरफ्तारी की घटना के दूसरे दिन ही कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने महानगर से 6 किलोग्राम सोना और 98 लाख की नगदी के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त सोना को तस्करी के जरिए बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता लाया गया था। सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर मंगलवार शाम करीब चार बजे स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने न्यू मार्केट के सदर स्ट्रीट में नजर रखनी शुरू कर दी थी। इसी बीच वहां पहुंचे चार युवकों की गतिविधि संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई। इसके बाद तलाश्ी में उनके पास से 6 किलो 330 ग्राम सोने के बिस्कुट और 98 लाख की नगदी जब्त की गई। जब्त सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.88 करोड़ रुपये आंकी गई है। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने नाम सैकत अधिकारी (28) और सुब्रत अधिकारी (27) निवासी हावड़ा जिला के उलुबेड़िया तथा मलय भौमिक (28) और पार्थ भौमिक (27) निवासी दक्षिण 24 परगना जिले के नौदाखाली बताया। इनमें से मलय और पार्थ आपस में भाई बताए गए हैं। पुलिस का अनुमान है कि जब्त सोना को तस्करी के लिए बांग्लादेश के रास्ते कोलकाता में लाया गया था। तस्कर गिरोह में और कौन लोग शामिल हैं, सोना को कहां पहुंचाया जाना था इसकी जानकारी के लिए आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।