विक्टोरिया मेमोरियल हाल के सामने मॉडल से छेड़खानी, चार आरोपी गिरफ्तार; पांचवें की तलाश जारी
विक्टोरिया मेमोरियल हाल के सामने बुधवार रात एक मॉडल से छेड़खानी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। 24 साल की वह मॉडल बालीगंज सर्कुलर रोड पर स्थित एक ढाबा में खाना-पीना करने के बाद दोस्तों के साथ कार से हावड़ा स्थित अपने घर लौट रही थी। वहीं से पांच युवकों ने कार से उसका पीछा करना शुरू किया।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। विक्टोरिया मेमोरियल हाल के सामने बुधवार रात एक मॉडल से छेड़खानी की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोस्तों के साथ अपने घर लौट रही थी मॉडल
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 24 साल की वह मॉडल बालीगंज सर्कुलर रोड पर स्थित एक ढाबा में खाना-पीना करने के बाद दोस्तों के साथ कार से हावड़ा स्थित अपने घर लौट रही थी। वहीं से पांच युवकों ने कार से उसका पीछा करना शुरू किया।
मॉडल के चिल्लाने पर भागे
विक्टोरिया मेमोरियल हाल के उत्तर के फाटक के सामने उन्होंने माडल की कार के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर दी। इसके बाद वे कार से उतरे और उसके साथ छेड़खानी करने लगे। प्रतिवाद करने पर कार में सवार माडल के दो दोस्तों को उन युवकों ने मारा-पीटा। माडल के चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया तो डरकर सभी भाग खड़े हुए।
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
माडल की ओर से हेस्टिंग्स थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक अन्य की तलाश जारी है। माडल का कहना है कि वे पांचों नशे की हालत में थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।