Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने महिला नेत्री को रात में भेजा अश्लील मैसेज, CPI(M) ने वंशगोपाल चौधरी को पार्टी से किया बाहर; वाट्सऐप स्क्रीनशॉट हुआ वायरल

    पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम) नेता और पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी को उनकी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उन्हें संस्पेंड कर दिया है। आरोप लगाने वाली महिला नेत्री ने ही फेसबुक और वाट्सऐप पर अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। महिला नेत्री ने बताया कि वंशगोपाल रोजाना उनकी फेसबुक पोस्ट की तारीफ किया करते थे।

    By Digital Desk Edited By: Prince Gourh Updated: Sun, 27 Apr 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    सीपीएम ने तीन बार के सांसद को पार्टी से किया बाहर (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में CPI (M) नेता और पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी को उनकी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उन्हें संस्पेंड कर दिया है। एक महिला नेत्री ने उनके ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में अश्लील चैट सामने आने के बाद पार्टी ने उनको निष्कासित कर दिया है। बता दें, इनसे पहले पूर्व मंत्री सुशांत घोष और पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है। अश्लील चैट सामने आने के बाद वंशगोपाल चौधरी लोगों के निशाने पर थे।

    वायरल हुई थी अश्लील चैट

    मुर्शिदाबाद जिले की रहने वालीं महिला नेत्री जियागंज और आजिमगंज नगरपालिका की पूर्व पार्षद भी रह चुकी हैं। आरोप लगाने वाली महिला नेत्री ने ही फेसबुक और वाट्सऐप पर अश्लील चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे।

    महिला नेत्री ने बताया कि वंशगोपाल रोजाना उनकी फेसबुक पोस्ट की तारीफ किया करते थे। महिला नेत्री ने बताया कि वह इसे इग्नोर करती रही क्योंकि वह इसे पार्टी के सीनियर नेताओं का समर्थन समझती थी।

    रात में भेजे अश्लील मैसेज

    महिला नेत्री ने आरोप लगाते हुए बताया कि नवंबर 2023 में वंशगोपाल चौधरी ने उन्हें रात में वाट्सऐप पर अश्लील मैसेज भेजने चालू किए, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पार्टी के सचिव से भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    इसके बाद फरवरी में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन के दौरान सांसद वंशगोपाल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो महिला नेत्री ने वाट्सऐप चैट को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया।

    पूर्व सांसद ने बताया राजनीतिक साजिश

    चैट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ ही महिला नेत्री ने कैप्शन में लिखा, ऐसा चरित्रहीन और लंपट व्यक्ति पार्टी के राज्य सम्मेलन का प्रतिनिधि कैसे हो सकता है? महिला ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा पार्टी को सौंपे गए सबूत लगातार लीक हो रहे थे, ऐसे में उनको अपनी सुरक्षा की चिंता भी सताने लगी थी।

    इन आरोपों के जवाब में पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने इसे सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

    पार्टी की महिला नेताओं ने जताई नाराजगी

    इस पूरे मामले को लेकर सीपीआई (एम) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने बयान दिया है कि मामले की आंतरिक जांच की जा रही है। इस बीच पार्टी की महिला कर्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वंशगोपाल के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।

    कितने पकिस्तानियों ने छोड़ा भारत? अब तक 600 से ज्यादा भारतीय आए वापस; आज अंतिम दिन