Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा- तालिबान के साथ हुई बातचीत का खुलासा करे मोदी सरकार

    By Priti JhaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Sep 2021 09:58 AM (IST)

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर कांग्रेस केंद्र का पूरा सहयोग व समर्थन करेगी। खुर्शीद ने कहा-मोदी सरकार ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर हाल में तालिबान से बातचीत की है। उसे बताना चाहिए कि उसकी तालिबान से क्या बातचीत हुई है।

    Hero Image
    पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि मोदी सरकार को अफगानिस्तान के नए शासक तालिबान के साथ हुई बातचीत का खुलासा करना चाहिए। उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले पर कांग्रेस केंद्र का पूरा सहयोग व समर्थन करेगी। कोलकाता स्थित बंगाल कांग्रेस मुख्यालय बिधान भवन में खुर्शीद ने कहा-'मोदी सरकार ने अफगानिस्तान के हालात को लेकर हाल में तालिबान से बातचीत की है। उसे बताना चाहिए कि उसकी तालिबान से क्या बातचीत हुई है।अफगानिस्तान मसले पर कांग्रेस केंद्र का पूरा सहयोग व समर्थन करेगी क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कतर में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल की तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टैनिकजई के साथ दोहा में बैठक हुई थी। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अफगानिस्तान मामले पर शुरू में अपनी आंखें मूंद रखी थी, मानों यह सिर्फ अमेरिका व उसके सहयोगियों से जुड़ा मामला हो।

    कांग्रेस नेता ने केंद्र की नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन पॉलिसी की आलोचना करते हुए कहा-'देश की जनता को लूटने और राष्ट्रीय संपत्ति को बेचने के इरादे से ऐसा किया जा रहा है। मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को ठीक से नहीं संभाला और अब वह समझ नहीं पा रही कि उसे क्या करना चाहिए इसलिए यह हथकंडा अपना रही है। यह बहुत बड़ी त्रासदी है, जिसका सभी को विरोध करना चाहिए।' खुर्शीद ने आगे कहा-'संप्रग सरकार की निजीकरण नीति मोदी सरकार की नीति से काफी अलग थी। संप्रग सरकार का उद्देश्य कभी भी लाभकारी कंपनियों को बेचना नहीं था।'

    उत्तर प्रदेश में अपनी सांगठनिक शक्ति बढ़ा रही कांग्रेस

    उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस वहां अपनी सांगठनिक शक्ति बढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने यह भी साफ किया कि चुनावी गठबंधन को लेकर अब तक कांग्रेस की समाजवादी पार्टी के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है। खुर्शीद ने यह भी जाहिर कर दिया कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा विरोधी गठबंधन का अगुआई करेगी।