पहला बांग्ला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कोलकाता में शुक्रवार से, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे उद्घाटन
एसआरएफटीआइ में शुक्रवार से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। इसका केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और एसआरएफटीआइ के सहयोग से आयोजन किया गया है। फिल्म महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पहला बांग्ला अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कोलकाता के सत्यजित राय फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीच्यूट (एसआरएफटीआइ) में शुक्रवार से शुरू होगा और 27 मार्च तक चलेगा। इसका केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और एसआरएफटीआइ के सहयोग से आयोजन किया गया है। फिल्म महोत्सव का उद्घाटन केंद्रीय खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे।
फिल्म महोत्सव के भव्य आयोजन के लिए तैयार कोलकाता
उद्घाटन समारोह में फिल्म उद्योग और अन्य क्षेत्रों के कई विशिष्ट लोग मौजूद रहेंगे। फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में मशहूर अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती शामिल होंगे। एसआरएफटीआइ के निदेशक हिमांशु शेखर खटुआ ने बताया कि पहली बार केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कोलकाता में इतने बड़े पैमाने पर फिल्म महोत्सव की मेजबानी कर रहा है।
इसके आयोजन का उद्देश्य फिल्मों की कला को दर्शकों तक पहुंचाना है। फिल्म महोत्सव में देश-दुनिया की कई लाजवाब फिल्में दिखाई जाएंगी। यह आयोजन विभिन्न शैलियों और भाषाओं की फिल्मों के माध्यम से एक वैश्विक परिदृश्य दिखाने का प्रयास करेगा।
कई भाषाओं की फिल्में होंगी स्क्रीनिंग में शामिल
कई लघु फिल्मों के साथ कुल 12 फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिनमें बांग्ला, हिंदी, भोजपुरी, मराठी और ओडिया के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय फिल्में शामिल हैं। महोत्सव की शुरुआत सत्यजित राय की फिल्म 'हीरक राजार देशे' से होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।