Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata News: पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके में चलती बस में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

    पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके में सोमवार सुबह एक चलती बस में अचानक आग लग लगने से दहशत फैल गई। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया गया है कि बस के ईंजन में यांत्रिक खराबी की वजह से आग लगी।

    By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 26 Dec 2022 08:51 PM (IST)
    Hero Image
    Kolkata News: पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके में चलती बस में लगी आग, बाल बाल बचे यात्री

    कोलकाता,जागरण संवाददाता: पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल इलाके में सोमवार सुबह एक चलती बस में अचानक आग लग लगने से दहशत फैल गई। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया गया है कि बस के ईंजन में यांत्रिक खराबी की वजह से आग लगी। देखते ही देखते यात्रियों से भरी बस धुंए से ढक गया। इसके बाद ड्राइवर ने बस को किनारे खड़ा दिया और सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइवर की सूक्षबूझ से टला हादसा

    ड्राइवर की सूक्षबूझ से बड़ा हादसा टल गया

    घटना में किसी तरह के जानहानि की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब आठ बजे हल्दिया -कोलाघाट रूट की बस में घटी। उक्त बस जब हल्दिया की तरफ जा रही थी उसी समय महिषादल के आजड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस के ईंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा। इसे देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

    ईंजन में खराबी के चलते लगी आग

    ड्राइवर ने बताया कि बस के ईंजन में यांत्रिक खराबी के चलते आग लगी। आग बस में अचानक से तेजी से फैल गई। आग की वजह से पूरे बस में धुंआ फैल गया। बस में बैठे यात्रियों अफरा-तफरी मच गई। मगर ड्राइवर ने सूक्षबूझ दिखाया और बस को किनारे खड़ा दिया और सभी यात्री सुरक्षित बस से उतर गए। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची । स्थानीय लोगों और पर दमकल विभाग की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया। खैरियत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

    यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

    यह भी पढ़ें:  SSC भर्ती घोटाला: शिक्षा विभाग ने जारी की अवैध रूप से नियुक्त गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए अधिसूचना