Bangladesh Violence: हिंसक आंदोलन के चलते पेट्रापोल सीमा के जरिए बांग्लादेश को निर्यात बंद, बंगाल सरकार चिंतित
आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन की आग पूरे बांग्लादेश को चपेट में ले चुकी है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। आंदोलन के चलते दोनों देशों के बीच आवाजाही और आयात-निर्यात व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है। पेट्रोपोल के जरिए शनिवार से बांग्लादेश में निर्यात भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। बंगाल के कई लोग और छात्र बांग्लादेश में फंसे हुए हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बांग्लादेश में जारी छात्रों के हिंसक आंदोलन के चलते दोनों देशों के बीच आवाजाही और आयात-निर्यात व्यापक रूप से प्रभावित हुआ है।
एक तरफ जहां मेडिकल वीजा पर इलाज के लिए भारत आने वाले बांग्लादेशी मरीजों को आवाजाही में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी देश में हिंसा के चलते लगातार बिगड़ते हालात के मद्देनजर बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित दक्षिण एशिया के सबसे बड़ी एकीकृत जांच चौकी (आइसीपी) पेट्रोपोल के जरिए शनिवार से बांग्लादेश में निर्यात भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
आइसीपी पेट्रापोल के जरिए ही भारत-बांग्लादेश के बीच सबसे अधिक माल और यात्रियों की आवाजाही होती है। पेट्रापोल क्लीयरेंस एंड फारवार्डिंग एसोसिएशन के सचिव कार्तिक चक्रवर्ती ने कहा कि लैंड पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के निर्देश पर फिलहाल निर्यात बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बांग्लादेश में कफ्र्यू लागू होने और मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद होने के चलते वहां से संपर्क नहीं हो पा रहा है।
मरीजों को परेशानी
इधर बांग्लादेशी मरीजों को इलाज के लिए भारत आने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बांग्लादेशियों ने बताया कि आंदोलन के चलते सड़कें वीरान हैं और सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं। इसके चलते दूरदराज के यात्रियों को बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित विभिन्न चेकपोस्ट तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।
बंगाल सरकार चिंतित
आरक्षण के खिलाफ छात्र आंदोलन की आग पूरे बांग्लादेश को चपेट में ले चुकी है। हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को लेकर बंगाल सरकार चिंतित है। बंगाल के कई लोग और छात्र बांग्लादेश में फंसे हुए हैं। राज्य सचिवालय के उच्च अधिकारियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क किया है।
फूलबाड़ी सीमा से लौटे छात्र
शनिवार को बंगाल के फूलबाड़ी सीमा से कई छात्र भारत आए। इनमें भारत के अलावा नेपाल के छात्र भी शामिल हैं। यह सभी वहां उच्च शिक्षा के लिए गए थे। नेपाल के छात्र सिलीगुड़ी होते हुए बस से अपने देश के लिए रवाना हो गए। बांग्लादेश से आई नेपाल की एक छात्रा ने कहा कि ढाका में आंदोलन ज्यादा है। इंटरनेट सेवा बंद है।
मिताली एक्सप्रेस बंद
बांग्लादेश में मैत्री एक्सप्रेस के बाद अब बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका तक चलने वाली मिताली एक्सप्रेस भी बंद कर दी गई है। इस ट्रेन के चालक दल के सदस्य राजधानी ढाका में ही फंस गए है। रेलवे अधिकारियों ने इनसे संपर्क साधा है और सभी को सुरक्षित भारत लौटाने की कोशिश शुरू हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।