Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    West Bengal : वड़ा स्टेशन से कोलकाता एयर पोर्ट के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू, सौ रुपये है किराया

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jul 2022 11:19 PM (IST)

    एयर पोर्ट टर्मिनल से परिवहन मंत्री ने हरी झंडी दिखकर किया उद्घाटन। यह बस एयरपोर्ट से वीआइपी रोड होकर कैखाली- उल्टाडांगा-कांकुड़गाछी-गिरीश पार्क-चित्तरं ...और पढ़ें

    Hero Image
    41 सीटों वाली इस एसी बस का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाताः हावड़ा स्टेशन से कोलकाता नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच इलेक्ट्रिक बस सेवा मंगलवार शुरू हो गई। राज्य के परिवहन मंत्री फिरहाद हाकिम ने हवाई अड्डे के टर्मिनल से हरी झंडी दिखाकर इलेक्ट्रिक बस को रवाना किया। फिरहाद हाकिम ने बाद में ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से हावड़ा स्टेशन तक इलेक्ट्रिक बस एयरपोर्ट शटल का उद्घाटन किया गया है। हम वाहन प्रदूषण को रोकने और बंगाल में सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण के अनुकूल और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह बस एयरपोर्ट से वीआइपी रोड होकर कैखाली- उल्टाडांगा-कांकुड़गाछी-गिरीश पार्क-चित्तरंजन एवेन्यू-एस्पलेनेड-बीबीडी बाग होते हुए हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। 41 सीटों वाली इस एसी बस का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। पश्चिम बंगाल  राज्य परिवहन निगम की ओर से बताया गया है कि शुरुआत में दो बसें चलाई गईं है लेकिन मांग बढ़ी तो बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें