Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोलकाता की कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रमोटरों पर ईडी का छापा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 13 May 2022 12:17 PM (IST)

    कोलकाता की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी ने शुक्रवार को छापेमारी की। छापेमारी के तहत अभिजाता कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक अभिजीत सेन और सुजाता सेन के परिसरों में तलाशी ली गई।

    Hero Image
    कोलकाता की कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रमोटरों पर ईडी का छापा

    कोलकाता, पीटीआइ/एएनआइ। ईडी ने शुक्रवार को कोलकाता की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कई घर खरीदारों को कथित रूप से ठगने के मामले में छापा मारा है। इस छापेमारी के तहत अभिजाता कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशक अभिजीत सेन और सुजाता सेन के परिसरों में तलाशी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी ने एक बयान में कहा, कंपनी और उसके प्रमोटरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कोलकाता पुलिस के पास कई एफआइआर दर्ज होने के बाद सामने आया। जहां कई घर खरीदारों की ओर से घर की कीमत का पूरा भुगतान करने के बाद भी घरों का कब्‍जा नहीं दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार कथित कंपनी और उसके निदेशकों पर कथित तौर पर इस फंड को किसी अन्य उद्देश्य या अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इडी ने अपने बयान में कहा है कि तलाशी अभियान के दौरान यहां कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। मामले की जांच अभी जारी है।