Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED Raid in Bengal: टीएमसी नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों के आवासों पर छापेमारी, राशन घोटाले में ED ने दर्ज किया नया केस

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Sat, 24 Feb 2024 04:41 AM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से कथित रूप से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापा मारा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी ने हावड़ा विजयगढ़ तथा बिराती सहित शहर और उसके आसपास के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की।

    Hero Image
    संदेशखाली से जुड़े मामले को लेकर शाहजहां शेख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा ऐक्शन लिया है।

    पीटीआई, कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धोखाधड़ी से जमीन हड़पने के एक पुराने मामले में तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख से कथित रूप से जुड़े कारोबारियों के आवासों पर शुक्रवार को छापा मारा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ईडी ने हावड़ा, विजयगढ़ तथा बिराती सहित शहर और उसके आसपास के पांच अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार सुबह छापेमारी शुरू की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने व्यवसायियों और उनके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों से संबंधित कई दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। उन्होंने कहा, "ये लोग शेख के साथ मछली कारोबार में शामिल थे।"

    अधिकारी ने कहा कि अगर ईडी को उनसे आगे पूछताछ करने की जरूरत पड़ी तो वह इन कारोबारियों को समन जारी कर सकती है। इस बीच, केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को शेख को करोड़ों रुपये के राशन घोटाले में उसकी कथित संलिप्तता के संबंध में नया समन जारी किया और उसे 29 फरवरी को जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा।

    यह ईडी द्वारा शेख को जारी किया गया चौथा समन है, जो पेशी के लिए दी गई किसी भी तारीख पर अब तक पेश नहीं हुआ है। तृणमूल कांग्रेस नेता शेख पांच जनवरी से तबसे फरार है जब ईडी अधिकारियों की एक टीम पर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उसके आवास में प्रवेश करने की कोशिश करने के दौरान भीड़ ने हमला कर दिया था।