Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anubrata Mandal: ईडी का दावा- छह साल में 15 करोड़ का मालिक बन गया अनुब्रत मंडल का सीए मनीष कोठारी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 07:12 PM (IST)

    ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट(सीए) मनीष कोठारी ने रोते हुए कहा कि उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट और सीए हैं। इस सीए की विशाल संपत्ति के बारे में जानकर जांचकर्ता भी हैरान है। फाइल फोटो।

    Hero Image
    ईडी का दावा- छह साल में 15 करोड़ का मालिक बन गया अनुब्रत मंडल का सीए मनीष कोठारी।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट(सीए) मनीष कोठारी ने रोते हुए कहा कि उनका कसूर सिर्फ इतना है कि वे अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट और सीए हैं। इस सीए की विशाल संपत्ति के बारे में जानकर जांचकर्ता भी हैरान है। माना जा रहा है कि मनीष ने गाय तस्करी के अवैध पैसों से ये सारी संपत्तियां खरीदी होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुब्रत के अकाउंटेंट ने खरीदी करीब 15 करोड़ रुपये की जमीन

    ईडी सूत्रों के मुताबिक मनीष ने न सिर्फ अनुब्रत की संपत्ति का हिसाब नहीं रखा, बल्कि नेता के संपर्क में आकर खुद की संपत्ति भी बढ़ा ली और वह भी अवैध रूप से । ईडी सूत्रों के मुताबिक, 2016 से 2022 तक इन छह सालों में बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के अकाउंटेंट ने करीब 15 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। बताया जाता है कि मनीष के पास बीरभूम जिले के रूपपुर, गोपालनगर, कंकालीतला, दरोकाननाथपुर, सुरूल समेत बोलपुर के लगभग सभी इलाकों में जमीन है।

    मनीष को किया गया तलब

    ईडी सूत्रों के मुताबिक, इन सभी संपत्तियों की अनुमानित बाजार कीमत 15 करोड़ रुपये है। गाय तस्करी मामले में अनुब्रत की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने एक बाद एक उनके करीबियों को तलब करना शुरू कर दिया है। ऐसे में मनीष को भी तलब किया गया था। ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    कई मुद्दों पर दी जानकारी

    आरोप है कि मनीष ने जांच में सहयोग नहीं किया। लेकिन अब ईडी सूत्रों के मुताबिक मनीष ने कई मुद्दों पर अनुब्रत के खिलाफ अपना मुंह खोला है। उन्होंने कई जानकारियां दी है, लेकिन क्या उन्होंने अनुब्रत के मुनीम के रूप में काम करके इतना पैसा कमाया? या गाय तस्करी की मोटी काली कमाई भी मनीष को हिस्सा मिला है? इन तमाम सवालों का जवाब केंद्रीय जांच एजेंसी तलाश रही है।