Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bengal News: राशन घोटाले में ईडी का बड़ा एक्शन, देर रात दबोचे गए तृणमूल नेता शंकर आध्य

    Updated: Sat, 06 Jan 2024 11:31 AM (IST)

    ED Action on Ration Scam ईडी ने राशन घोटाले में उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्य को गिरफ्तार कर लिया। ईडी के अधिकारी शुक्रवार की रात बनगांव से शंकर को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए थे। केंद्रीय एजेंसी शनिवार को शंकर को कोर्ट में पेश कर अपनी हिरासत में लेने के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है।

    Hero Image
    ED Action on Ration Scam राशन स्कैम में बड़ी कार्रवाई।

    जेएनए, कोलकाता। ED Action on Ration Scam राशन घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। तलाशी और पूछताछ करने के बाद देर रात ईडी ने राशन घोटाले में उत्तर 24 परगना के बनगांव के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्य को गिरफ्तार कर लिया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उन्हें संदिग्ध लेनदेन और बयानों में विसंगतियों के कारण गिरफ्तार किया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंकर को आज कोर्ट में पेश करेगी ईडी

    ईडी के अधिकारी शुक्रवार की रात बनगांव से शंकर को लेकर कोलकाता के लिए रवाना हो गए थे। केंद्रीय एजेंसी शनिवार को शंकर को कोर्ट में पेश कर अपनी हिरासत में लेने के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद शंकर ने कहा कि मैं केंद्रीय एजेंसी की जांच में सहयोग करूंगा।

    ईडी पर हुआ था हमला

    शंकर को गिरफ्तार करने और उसके बनगांव स्थित घर से बाहर ले जाने के दौरान ईडी को विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध करने वालों में महिलाएं सबसे आगे थीं। ईडी के साथ चल रहे केंद्रीय बल के वाहन पर ईंटें फेंकी गईं।  ईडी और केंद्रीय बलों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। यह आरोप लगाए जा रहे थे। यह भी आरोप है कि केंद्रीय बलों ने लाठीचार्ज किया।

    ईडी सूत्रों के मुताबिक, शंकर के ससुराल में तलाशी के बाद करीब साढ़े आठ लाख रुपये बरामद हुए। ईडी के मुताबिक, लेनदेन के संबंध में जो भी जानकारी मिली है वह संदिग्ध है।

    ईडी ने हमले को लेकर की शिकायत

    ईडी ने डीजीपी और एसपी बशीरहाट को हमले के फुटेज के साथ ईमेल से शिकायत कर दी है। पुलिस ने संदेशखाली हमले के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की है।