Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा के कई हिस्सों में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 04 Aug 2019 06:43 AM (IST)

    शनिवार को हावड़ा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

    हावड़ा के कई हिस्सों में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

    जागरण संवाददाता, हावड़ा : शनिवार को हावड़ा के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। मूल रूप से जिले के ग्रामीण इलाकों में कंपन महसूस किया गया, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे ग्रामीण हावड़ा के कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप महसूस करने के बाद ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग तत्काल नीचे उतर आएं और आसपास के खुले व मैदानी इलाकों में इकट्ठा हो गए। उलबेड़िया महकमा के अंतर्गत आमता, बगनान समेत कई इलाकों में कंपन के बाद लोग आतंकित हो उठे। डोमजूर के कई इलाकों में भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें