भारतीय रेलवे के उच्च प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी डाक्टर जयदीप गुप्ता ने पूर्व रेलवे के नए एजीएम के रूप में संभाला कार्यभार
डा गुप्ता जो एक समर्पित टीम मैन टीम वर्किंग और तालमेल में विश्वास करते हैं इलेक्ट्रिकल मशीनों और ड्राइव्स में विशेषज्ञता के साथ आइआइटी बीएचयू से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलाजी में एमटेक और पीएचडी किया है। अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। भारतीय रेलवे के उच्च प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी डा जयदीप गुप्ता ने आठ फरवरी, मंगलवार को कोलकाता में पूर्व रेलवे के नए अतिरिक्त महाप्रबंधक (एजीएम) के रूप में पदभार संभाला। वह 1986 बैच के इंडियन रेलवे सर्विस आफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स (आइआरएसइइ) के अधिकारी हैं।
पूर्व रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि डा गुप्ता जो एक समर्पित टीम मैन, टीम वर्किंग और तालमेल में विश्वास करते हैं, ने इलेक्ट्रिकल मशीनों और ड्राइव्स में विशेषज्ञता के साथ आइआइटी बीएचयू से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलाजी में एमटेक और पीएचडी किया है। तीन दशकों से अधिक के शानदार करियर में उन्होंने भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किए हैं। अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्यभार ग्रहण करने से पहले वे पूर्व रेलवे में ही प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता (पीसीइइ) व प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी (पीसीएसओ) के पद पर तैनात थे।
बता दें कि पूर्व रेलवे का मुख्यालय कोलकाता में ही है। पीसीइइ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पूर्व रेलवे को रेलवे बोर्ड द्वारा प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शील्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने पूर्वी तटीय रेलवे के संबलपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में भी काम किया है। डीआरएम संबलपुर के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, उनके डिवीजन को कुंजी प्रदर्शन संकेतक (केपीआइ) के आधार पर भारतीय रेलवे का सर्वश्रेष्ठ डिवीजन घोषित किया गया था। वह 2019 में नेतृत्व और उत्कृष्टता के लिए रेल मंत्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता भी हैं।
रेलवे में अपनी 33 वर्षों की सेवा के दौरान उन्होंने नागपुर में अतिरिक्त डीआरएम, मुख्य विद्युत लोको इंजीनियर, पश्चिम मध्य रेलवे और भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचइएल) के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में भी उन्होंने काम किया है। उन्होंने एसडीए बोकोनी, इटली में उन्नत रणनीतिक प्रबंधन और कार्यकारी नेतृत्व कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और इनसीड सिंगापुर में उन्नत प्रबंधन में एक कोर्स किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।