Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Doordarshan Anchor: लाइव हीटवेव की खबर पढ़ते समय बेहोश हुई दूरदर्शन की एंकर, वीडियो वायरल

    Updated: Mon, 22 Apr 2024 12:01 AM (IST)

    भीषण गर्मी के कारण दूरदर्शन की पश्चिम बंगाल ब्रांच की एंकर लाइव खबर पढ़ते समय बेहोश हो गई। एंकर इस दौरान हीटवेव की खबर पढ़ रही थी। वहीं खुद एंकर लोपामुद्रा सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हीटवेव की खबर पढ़ते समय उनका रक्तचाप (BP) अचानक कम हो गया था।

    Hero Image
    लाइव हीटवेव की खबर पढ़ते समय बेहोश हुई दूरदर्शन की एंकर।

    डिजिटल डेस्क, कोलकाता। देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं। कई इलाकों में तापमान 40 से 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। इस बीच, भीषण गर्मी के कारण दूरदर्शन की पश्चिम बंगाल ब्रांच की एंकर लाइव खबर पढ़ते समय बेहोश हो गई। एंकर इस दौरान हीटवेव की खबर पढ़ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक बीपी हुआ था कम

    वहीं, खुद एंकर लोपामुद्रा सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि हीटवेव की खबर पढ़ते समय उनका रक्तचाप (BP) अचानक कम हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि लोपामुद्रा हीटवेव की खबर पढ़ रही हैं और अचानक बेहोश हो जाती हैं।

    अचानक बेहोश हुई एंकर

    उन्होंने कहा कि मैं काफी समय से बीमार महसूस कर रही थी। हालांकि, फिर भी मैंने खबर पढ़ना शुरू किया। उन्होंने वीडियो साझा कर कहा कि खबर पढ़ते समय उनके सामने धुंधला पड़ गया और वह बेहोश हो गईं और कुर्सी पर ही गिर गईं। उन्होंने बताया कि स्टूडियो के अंदर काफी समय से कूलिंग सिस्टम खराब है और जब खबर पढ़ रही थी उस समय स्टूडियो के अंदर बहुत गर्मी थी।

    लोपामुद्रा सिन्हा ने क्या कहा?

    उन्होंने कहा कि मैंने सोचा कि थोड़ा पानी पीने से मेरी हालत ठीक हो जाएगी। मैं कभी भी पानी लेकर समाचार पढ़ने नहीं बैठती हूं। फिर वह चाहे 10 मिनट का समाचार हो या फिर आधे घंटे का। मैंने फ्लोर मैनेजर की ओर इशारा करके पानी की बोलत मांगी, लेकिन जब मैं बेहोश हुई, तब स्टोरी चल रही थी, जिसके कारण मैं पानी नहीं पी सकी और मैंने किसी तरह दो को पूरा किया। तीसरी स्टोरी हीटवेव को लेकर ही थी और इसे पढ़ते-पढ़ते मुझे अचानक चक्कर आने लगे। मैंने सोचा ये स्टोरी तो समाप्त कर ही सकती हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान मैं खुद को संभालने की कोशिश कर ही रही थी, कि अचानक मुझे कुछ दिखाई नहीं दिया।