Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ने ममता को डिनर के लिए किया आमंत्रित

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Apr 2017 04:58 PM (IST)

    राष्ट्रपति ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सम्मान में आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    राष्ट्रपति ने ममता को डिनर के लिए किया आमंत्रित

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के सम्मान में आठ अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रिभोज के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया है।

    मई, 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आसीन होने के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना पहली आधिकारिक यात्रा पर सात अप्रैल को दिल्ली आ रही हैं। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि ममता रात्रिभोज में शामिल होंगी या नहीं। लेकिन राष्ट्रपति द्वारा रात्रिभोज के लिए ममता को निमंत्रण पत्र भेजे जाने के बाद एक बार फिर भारत व बांग्लादेश के बीच बहुप्रतीक्षित तीस्ता जल बंटवारे का हल निकलने को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली व ढाका के बीच द्विपक्षीय मुद्दों के हल के लिए पश्चिम बंगाल की सहमति सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि यह बांग्लादेश का सीमावर्ती राज्य है। हसीना की यात्रा के दौरान तीस्ता जल समझौता की उम्मीद की जा रही है। वर्षो से यह मामला उलझा हुआ है।

    वहीं, भारत के साथ तीस्ता जल बंटवारा समझौते को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर भरोसा है। वह चाहती हैं कि मुखर्जी तीस्ता समझौते को लेकर मध्यस्थता करें। संप्रग सरकार में विदेश मंत्री के रूप में प्रणब बांग्लादेश के साथ लंबे समय तक तीस्ता समझौते को लेकर सक्रिय रहे थे।

    पश्चिम बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें