Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बंगाल में कोविड पाबंदियों के बावजूद लोकल ट्रेन व मेट्रो में उमड़ी भीड़, दूरों के नियमों का खुलेआम उल्‍लंघन

    By Vijay KumarEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 08:25 PM (IST)

    कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बंगाल सरकार द्वारा एक दिन पहले लगाई गई पाबंदियों को धता बताते हुए सोमवार को लोग खचाखच भरी लोकल ट्रेन में यात्रा करते नजर आए। वहीं कोलकाता में मेट्रो रेलवे के डिब्बे भी व्यस्त समय में यात्रियों से भरे हुए नजर आए

    Hero Image
    राज्य में आंशिक लाकडाउन के बावजूद सोमवार को हावड़ा स्टेशन के बाहर उमड़ी भीड़ का नजारा।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बंगाल सरकार द्वारा एक दिन पहले लगाई गई पाबंदियों को धता बताते हुए सोमवार को लोग खचाखच भरी लोकल ट्रेन में यात्रा करते नजर आए। वहीं, कोलकाता में मेट्रो रेलवे के डिब्बे भी व्यस्त समय में यात्रियों से भरे हुए नजर आए और लोग दो गज दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को जारी एक आदेश में कई प्रतिबंधों की घोषणा की थी जिसमें लोकल ट्रेनों व मेट्रो में यात्रियों की संख्या सीट क्षमता की आधी यानी 50 प्रतिशत कर दी थी। साथ ही लोकल ट्रेन सेवा शाम सात बजे तक सीमित कर दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नये नियम 15 जनवरी तक प्रभावी रहेंगे।इधर, राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बावजूद सोमवार को उपनगरीय ट्रेन दिन में, पूर्व रेलवे के व्यस्त सियालदाह और हावड़ा डिविजन में यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। कुछ लोग डिब्बों के अंदर अपनी जगह बनाने के लिए एक दूसरे को धकेल रहे थे। खड़गपुर डिविजन में भी यही स्थिति रही। वहीं, हावड़ा व सियालदह समेत विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर भी इस दिन सामान्य दिनों की तरह यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई।

    इधर, पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि उपनगरीय ट्रेन मौजूदा समय सारिणी के मुताबिक सुबह बजे (स्रोत स्थल) से शाम सात बजे (गंतव्य) तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

    बंगाल में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

    उल्लेखनीय है कि बंगाल में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।रविवार को राज्य में 6,153 लोग संक्रमित पाए गए थे जबकि आठ लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 16.42 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 16.12 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 19,781 लोगों की मौत हो गई। 17,038 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

    शनिवार को भी राज्य में कोविड के 4,512 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को 3,451 मामले सामने आए थे। कोविड के मामलों में ऐसी तेजी देखकर राज्य सरकार ने सोमवार से राज्य में 'मिनी लाकडाउन' लगा दिया है। इसके तहत राज्य में सभी स्कूल-कालेज-यूनिवर्सिटी, स्पा, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, मनोरंजन पार्क और सभी पर्यटन केंद्र पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं, लोकल व मेट्रो ट्रेन में पचास फीसद यात्री क्षमता के साथ ही संचालन की अनुमति दी गई है।