कोलकाता पहुंचे दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर का मिथिला विकास परिषद ने किया जोरदार स्वागत
विद्यापति के नाम पर दरभंगा एयरपोर्ट के नामकरण की मांग सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना देश के सबसे सफलतम एयरपोर्ट में अपना नाम अंकित कर चुका है इस एयरपोर्ट से अब तक रिकार्ड आठ लाख से अधिक यात्री हवाई सेवा का लाभ उठा चुके हैं।

जागरण संवाददाता, कोलकाता। बिहार के दरभंगा से सांसद गोपालजी ठाकुर शनिवार को दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर कोलकाता पहुंचे। यहां उनके पहुंचने पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिथिला विकास परिषद के अध्यक्ष अशोक झा की अगुवाई में मौजूद सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी सांसद के स्वागत के लिए मौजूद थे। दरभंगा से सांसद ठाकुर का रविवार को कोलकाता में रेलवे की बैठक में हिस्सा लेने के साथ कोलकाता में रह रहे प्रवासी मिथिला वासियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है।
इधर, एयरपोर्ट पर स्नेहपूर्ण स्वागत के लिए सांसद ने रेलवे अधिकारियों एवं मिथिला विकास परिषद का आभार जताया। परिषद की तरफ से एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने वालों में अध्यक्ष अशोक झा के अलावा गोपीकांत झा मुन्ना, नारायण ठाकुर, नवोनाथ झा, विकास झा, इन्द्र कांत यादव सहित अन्य शामिल थे। सांसद ने फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया कि मैं अपने कोलकाता प्रवास के दौरान कोलकाता के विभिन्न जगहों में रह रहे मिथिलावासी से मुलाकात भी करुंगा। इससे पहले शनिवार को यहां पहुंचने के तुरंत बाद उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के ईस्टर्न रीजन के आरईडी मनोज गंगल, जीएम (इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट) विजयन, ज्वाइंट जीएम (आपरेशन) जे उरकुडे, दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर मनीष कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट के समग्र विकास, विस्तार एवं यात्री सुविधा से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना अंतर्गत देश के सबसे सफलतम एयरपोर्ट में अपना नाम अंकित कर चुका है और इस एयरपोर्ट से अब तक रिकार्ड आठ लाख से अधिक यात्री हवाई सेवा का लाभ उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में दरभंगा एयरपोर्ट का समग्र विकास हो रहा है और सम्पूर्ण मिथिलावासी को पूर्ण विश्वास है कि यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित हो कर रहेगा। दूसरी ओर, सांसद से मुलाकात के दौरान मिथिला विकास परिषद ने दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण कविपति विद्यापति के नाम पर करने की मांग के साथ एयरपोर्ट के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे चर्चा की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।