Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता के साइबर ठगों ने निकाला नया तरीका, जान लें आप भी वर्ना लुट जाएगी बैंक अकाउंट की सारी सेविंग

    By Sumita JaiswalEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 12:55 PM (IST)

    जैसे-जैसे साइबर ठगी को लेकर आम जनता जागरूक हो रही है वैसे-वैसे साइबर ठग अपना तरीका बदल रहे हैं। साइबर ठगों ने कोलकातावासियों को ठगने का नया तरीका अपनाया है। इलेक्ट्रिसिटी बिल के नाम पर आप ऐसा हर्गिज ना करें।

    Hero Image
    अब इलेक्ट्रिक बिल को ठगी का जरिया बना रहे हैं साइबर ठग। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, राज्य ब्यूरो। जैसे-जैसे बैंक ठगी  को लेकर आम जनता जागरूक हो रही है, वैसे-वैसे साइबर ठग अपना तरीका बदल रहे हैं। साइबर ठगों ने कोलकातावासियों को ठगने का नया तरीका सीखा है। पहले आपके मोबाइल में एक मैसेज आता है, जो कि इंग्लिश में लिखा हुआ रहेगा, जिसमें वे कहते हैं कि आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कंपनी को नहीं मिल पाया है। आप आज ही भुगतान करें, नहीं तो इसी दिन आपकी बिजली काट दी जाएगी। इस मैसेज के बाद लोग थोड़े घबरा जाते हैं और अधिक जानकारी के लिए उस नंबर पर काल कर देते हैं। इसके बाद साइबर ठग आपको लूटने की तैयारी में बैठे रहते हैं। एक भुक्तभोगी डाक्टर के मोबाइल पर यह मैसेज आया था। इसके बाद जब उन्होंने नंबर पर काल किया तो ठग ने कहा कि सिर्फ उन्हें लेट फाइन चाहिए, वह भी 30 रुपये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको ऐप डाउनलोड करने के लिए कहेंगे या लिंक भेजेंगे

    इसके बाद जब ऐप के लिंक पर क्लिक करेंगे तो यह कोई सीईएससी का ऐप नहीं होता है, यह कोई फ्राड कंपनी का ऐप नजर आएगा। इसके बाद उक्त ठग ने कहा कि आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान करें, इसके बाद डर से उन्होंने फोन काट दिया और इस फ्राड से बच गये। उनका कहना है कि मोबाइल बिल को लेकर भी उन्हें ऐसे ही मैसेज आते हैं कि उनका पोस्टपेड बिल का भुगतान नहीं हुआ है लेकिन चूंकि वे खुद ​बिल जमा करते हैं, इसलिए वे उन फ्राड के जाल से बच जाते हैं।

    साइबर ठगी के बारे में अक्सर लोगों को सतर्क किया जाता है। पुलिस का कहना है कि  अनजान ऐप या किसी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक डिटेल या पिन शेयर नहीं करें। टोल फ्री नंबर पर काल के दौरान सतर्क रहें। साइबर ठग आपकी सारा बैंक डिटेल ले सकता है। ऐसा अक्सर देखा गया है कि ठग से जब आपकी बात हो रही होती है तभी आपके बैंक खाते से सारा पैसे निकलते जाते हैं। शातिर ठग भोले भाले लोगों के मोबाइल पर फोन कर उन्हें बातों में उलझाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस के लगातार लोगों को जागरूक करने के बावजूद ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

    क्रेडिट कार्ड के डिटेल तो बिल्कुल भी न दें

    पुलिस का कहना है कि फोन करने वाले पहले आपको बातों में उलझाकर आपका सारा डिटेल्स ले लेते हैं, इसके बाद तरह – तरह के आफर देते हैं, या​ फिर आपको डरा देते हैं ताकि आप अपना सारा डिटेल्स दे दें। पुलिस के मुताबिक बार-बार जागरूक करने के बाद भी लोग उनके जाल में फंस जाते हैं, और ओटीपी देते ही उनके बैंक खाते से मोटी रकम गायब हो जाती है।

    comedy show banner
    comedy show banner