Crime : असम पुलिस परीक्षा घोटाले का मास्टरमाइंड पूर्व डीआइजी प्रशांत कुमार दत्ता भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार
घोषित था एक लाख रुपये का इनाम। बेटे और दामाद को भी पुलिस ने दबोचा। भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से पकड़ाए सभी। सभी आरोपितों को साथ ले गई कोकराझार थाना टीम। इस घोटाले में अबतक दत्ता सहित 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : असम में हुए पुलिस भर्ती घोटाले में आरोपित पुलिस के अवकाश प्राप्त डीआइजी प्रशांत कुमार दत्ता को भारत-नेपाल सीमा से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनको पुलिस के एसआई नियुक्ति परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टर माइंड माना जाता है। आरोपित अवकाश प्राप्त डीआईजी प्रशांत कुमार दत्ता, उनके पुत्र ईशान कुमार दत्ता और दामाद सुजन महाराजन को भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी इमिग्रेशन चेक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। असम पुलिस तीनों आरोपितों को लेकर मंगलवार शाम असम के लिए रवाना हो गई है। तीनों आरोपितों को बुधवार असम के कोकराझार अदालत मे पेश किया जाएगा।
परीक्षा को रद्द कर मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असम मे एसआई नियुक्ति प्रश्न पत्र लीक होने का खुलासा होने के बाद असम सरकार ने नियुक्ति परीक्षा को रद्द कर मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी थी। उसी समय से कांड के मास्टरमाइंड प्रशांत कुमार दत्ता फरार चल रहे थे। सरकार और असम पुलिस ने उनपर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा।
पिछले एक माह से तीनों नेपाल के काठमांडू मे छिपे बैठे थे
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असम से ये तीनों फरार होकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे। लखनऊ से नेपाल गंज सीमांत से होकर ये तीनों नेपाल जा पहुंचे। पिछले एक महीने से तीनों नेपाल के काठमांडू मे छिपे बैठे थे। इधर असम पुलिस ने इनकी फोटो और जानकारी देश के सभी राज्य की पुलिस के साथ साझा कर चुकी थी।
इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर पहचान, असम पुलिस को दी सूचना
मंगलवार सुबह आरोपित डीआईजी, उनका बेटा ईशान कुमार दत्ता और दामाद सुजन महाराजन भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से होकर भारत में प्रवेश करने की कोशिश में थे। जांच के दौरान इमिग्रेशन चेक पोस्ट पर तैनात दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधिकारियों ने आरोपितों को पहचान लिया और इसकी जानकारी असम पुलिस को दी।
असम पुलिस सीआइडी से लुकआउट सर्कुलर जारी हुआ था
असम पुलिस पुलिस से हरी झंडी मिलते ही आईसीपी रानीगंज (पानीटंकी) ने तीनों को हिरासत में लिया। इसके बाद असम के कोकराझार जिला पुलिस सिलीगुड़ी से सटे पानीटंकी पहुंची और तीनों को गिरफ्तार कर असम के कोकराझार के लिए रवाना हो गई। उनके खिलाफ असम पुलिस की सीआइडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था।
अबतक दत्ता सहित 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका
असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जीपी सिंह ने कहा कि घोटाले में नाम सामने आने के बाद दत्ता एक अन्य आरोपित दीबान डेका के साथ फरार हो गए थे। एक अक्टूबर को दीबान गिरफ्तार हो चुका है, जबकि दत्ता अभी तक फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी। इस घोटाले में अबतक दत्ता सहित 33 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
परीक्षा शुरू होने के चंद मिनट के बाद ही रद्द किया गया
गौरतलब है कि असम में पुलिस उप निरीक्षक पद के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इसके बाद राज्यभर में परीक्षा शुरू होने के चंद मिनट के बाद ही इसे रद्द कर दिया गया था। राज्य में इसे बड़े घोटाले के रूप में देखा जा रहा है। इसमें वरिष्ठ अफसरों सहित कई नेताओं के नाम सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।