'एसपी ने रची मेरी हत्या की साजिश, जेल में बंद अपराधी को दी थी सुपारी', अधीर रंजन चौधरी ने TMC पर लगाए गंभीर आरोप
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सनसनीखेज दावा किया कि एक पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद अपराधी को उनकी हत्या की सुपारी दी थी। यह साजिश कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर रची गई थी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक का नाम उजागर नहीं किया लेकिन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। राज्य मंत्री फिरहाद हकीम ने अधीर के आरोपों को खारिज किया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि एक पुलिस अधीक्षक ने जेल में बंद एक अपराधी को उन्हें जान से मारने के लिए सुपारी दी थी। अपराधी के जेल से बाहर आने व उनकी हत्या के बाद वापस जेल में ले जाने की व्यवस्था की गई थी। अधीर ने हालांकि उक्त पुलिस अधीक्षक का नाम नहीं बताया है।
पत्रकारों से बात करते हुए अधीर ने कहा कि उन्हें पता चला है कि यह सब टीएमसी के इशारे पर हो रहा था। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि यह गंभीर आरोप है। मुख्यमंत्री और पुलिस मंत्री ममता बनर्जी को शिकायत की जांच कर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
यूसुफ पठान से चुनाव हार गए थे अधीर रंजन चौधरी
राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अधीर हार गए हं और अब उन्हें कौन हराएगा। बता दें कि अधीर पांच बार मुर्शिदाबाद के बहरमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं।
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से पराजित हो गए थे। बंगाल की सियासत में अधीर और ममता के बीच सियासी घमासान सर्वविदित है। अधीर लगातार ममता पर हमला बोलते रहे हैं। वह आरोप लगाते रहे हैं कि तृणमूल कांग्रेस का उद्देश्य कांग्रेस को खत्म करने का है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।