Kolkata News: समसेरगंज में लॉरी और बस के बीच टक्कर, हादसे में मौके पर ही 2 की मौत; 22 लोग घायल
Kolkata Accident News पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में सोमवार को एक लॉरी की बस से टक्कर हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में सोमवार को एक लॉरी की बस से टक्कर हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी और 22 अन्य घायल हो गये।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब बस बासुदेवपुर में एक स्टॉप पर यात्रियों को चढ़ा रही थी और फरक्का जा रही एक लॉरी ने पीछे से टक्कर मार दी।
घायलों का किया जा रहा है इलाज
उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई को फोन पर बताया, ''दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जंगीपुर अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।''
उन्होंने कहा कि दोनों मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, उन्होंने कहा कि शवों को उसी अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।