कोयला ब्लाक आवंटन घोटाला : ईडी ने दो अलग-अलग मामलों में 645 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की
जांच में पता चला कि आरोपित व्यक्तियों ने पश्चिम बंगाल में आवंटित छह कोयला ब्लाकों में खनन से बड़े पैमाने पर अवैध लाभ कमाया है। ईडी के अनुसार संयुक्त उद्यम कंपनी के अवैध गठन और ईएमटीए कोल लिमिटेड और अन्य द्वारा अवैध लाभ कमाने के आरोप हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बंगाल मेंकोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले की जांच में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में करीब 645 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति जब्त की है। ईडी की ओर से गुरुवार को बयान में कहा गया कि इनमें ईएमटीए कोल लिमिटेड और इसके प्रमोटरों उज्ज्वल कुमार उपाध्याय, संगीता उपाध्याय, सुजीत कुमार उपाध्याय व उनके परिवार के सदस्यों की अनुमानित 200 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त (कुर्क) की गई है।
जब्त संपत्तियों में बैंक खातों में जमा राशि, फिक्स्ड डिपोजिट, शेयर और म्यूचुअल फंड होल्डिंग्स, कार्यालय और आवासीय संपत्तियों के रूप में हैं। इन संपत्तियों को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत जब्त किया गया है। ईडी ने कहा कि अस्थायी रूप से जब्त इन संपत्तियों की कागजी कीमत 136.48 करोड़ रुपये थी, जिसकी वर्तमान में बाजार कीमत 200 करोड़ रुपये हो गई है।
जांच में पता चला कि आरोपित व्यक्तियों ने पश्चिम बंगाल में आवंटित छह कोयला ब्लाकों में खनन से बड़े पैमाने पर अवैध लाभ कमाया है। ईडी के अनुसार, संयुक्त उद्यम कंपनी के अवैध गठन और ईएमटीए कोल लिमिटेड और अन्य द्वारा अवैध लाभ कमाने के आरोप हैं। कंपनी का प्रधान कार्यालय कोलकाता में ही है। इससे पहले बुधवार को ईडी ने बयान जारी कर कहा कि कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अन्य मामले में 445 करोड़ रुपये कीमत की 354 एकड़ से ज्यादा जमीन जब्त की है। उक्त कार्रवाई रामस्वरूप लौह उद्योग लिमिटेड के खिलाफ की गई है जिसे बंगाल में कोयला खनन के लिए ब्लाक आवंटित किया गया था। कंपनी को बंगाल में पांच अन्य आवंटियों सहित उत्तरी और दक्षिणी कोयला ब्लाक में मोइरा मधुजोर आवंटित किया गया था। एक बयान में एजेंसी ने कहा कि अस्थायी रूप से जब्त 354.25 एकड़ जमीन की कागजी कीमत 5.29 करोड़ रुपये थी, जिसकी वर्तमान में बाजार में कीमत 445.59 करोड़ रुपये हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।