Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2023: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेड रोड पर किया झंडोत्तोलन, निकली मनमोहक झांकियां

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 15 Aug 2023 06:18 PM (IST)

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर आयोजित राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान राज्य पुलिस के हेलीकाप्टर से रेड रोड पर फूलों की वर्षा की गई। 2011 में बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के बाद यह लगातार 13वीं बार है जब ममता ने रेड रोड पर झंडोत्तोलन किया है।

    Hero Image
    सीएम ममता बनर्जी ने रेड रोड पर झंडोत्तोलन किया। (फोटो- जागरण)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोलकाता के ऐतिहासिक रेड रोड पर आयोजित राजकीय समारोह में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। इस दौरान राज्य पुलिस के हेलीकाप्टर से रेड रोड पर फूलों की वर्षा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ममता ने 13वीं बार किया झंडोत्तोलन

    बता दें कि 2011 में बंगाल की सत्ता पर काबिज होने के बाद यह लगातार 13वीं बार है, जब ममता ने रेड रोड पर ">झंडोत्तोलन किया है। भव्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों व विधायकों समेत तीनों सेनाओं एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

    झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य के गृह सचिव बीपी गोपालिका समेत 11 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सम्मानित किया। इसके अलावा छह आईपीएस अधिकारियों को सीएम पुलिस पदक से नवाजा।

    निकाली गई कई झांकियां

    इस अवसर पर रेड रोड पर एक से बढ़कर एक मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गई, जो आकर्षण का केंद्र रहा। भारतीय सेना की टुकड़ी के अलावा कोलकाता पुलिस, पश्चिम बंगाल पुलिस, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व कई नामी स्कूलों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें बंगाल की समृद्ध विरासत की झलक देखने को मिली।

    कन्याश्री से लेकर लक्ष्मी भंडार व खेला होबे का हुआ प्रदर्शन

    इस बार 20 से ज्यादा झांकियां प्रदर्शित की गई। इसमें राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ज्यादातर महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे- कन्याश्री से लेकर लक्ष्मी भंडार, सबूज साथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, भविष्यत क्रेडिट कार्ड आदि की सफलता का प्रदर्शन किया गया। राज्य के खेल व युवा विभाग की ओर से पहली बार खेला होबे की झांकी भी निकाली गई।

    इसमें युवक- युवतियों ने फुटबाल व अन्य खेलों को प्रदर्शित किया। दरअसल, 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव के समय ममता का खेला होबे (खेला होगा) का नारा बहुत हिट हुआ था।

    दुर्गा पूजा पर केंद्रित झांकी भी की गई प्रदर्शित

    कोलकाता के दुर्गापूजा उत्सव को पिछले साल यूनेस्को की 'अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची' में शामिल किए जाने की खुशी में देवी दुर्गा की प्रतिमा का प्रदर्शन भी किया गया। राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की बंगाल के प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पर केंद्रित झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। इसके जरिए महिला सशक्तिकरण का प्रदर्शन किया गया।

    इसके अलावा उत्तर बंगाल के राजवंशी समुदाय के कलाकारों द्वारा लोकप्रिय बिराती डांस, बाऊल कलाकारों द्वारा पेश पारंपरिक नृत्य संगीत एवं पुरुलिया जिले से आए कलाकारों द्वारा पेश छऊ डांस भी झांकी में चार चांद लगाने वाली थी। रेड रोड पर परेड को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी।