'पाकिस्तान में कैद BSF जवान को लाया जाए वापस', सीएम ममता की केंद्र से अपील; कहा- हम परिवार के साथ खड़े
पाक रेंजर की गिरफ्तारी के बाद परिवार को बीएसएफ जवान पूर्णम की रिहाई की जगी उम्मीद है। इस बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बीएसएफ जवान को जल्द से जल्द वापस लाया जाए। बता दें कि बीएसएफ जवान 12 दिनों से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से एक पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा निवासी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान पूर्णम कुमार साव के परिवार में आशा की किरण जगी है।
बीएसएफ जवान पूर्णम जो पिछले 12 दिनों से पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत में हैं, उनकी पत्नी रजनी साव ने उम्मीद जताई है कि शायद राजस्थान में पकड़े गए पाक रेंजर्स के बदले उनके पति को वापस लाया जा सकेगा। पूर्णम के पिता भोलानाथ साव ने भी इसकी उम्मीद जताई है। इस बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की कि पाकिस्तान से बीएसएफ जवान को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।
राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ: सीएम ममता
हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद जिले के दौरे पर रवाना होते समय ममता ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि मिस्टर साव पाकिस्तान के कब्जे में हैं। उनके परिवार के साथ हमारी पार्टी के स्थानीय सांसद कल्याण बनर्जी लगातार संपर्क में हैं। हमारी सरकार भी परिवार के संपर्क में है। हम चाहते हैं कि साव को जल्द से जल्द वापस लाया जाए।
गलती से पाक की सीमा में दाखिल हो गया था बीएसएफ जवान
मालूम हो कि पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार करने के बाद 23 अप्रैल को पाक रेंजर्स ने पूर्णम को हिरासत में ले लिया था। बीएसएफ द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध और कई बार की फ्लैग मीटिंग के बावजूद 12 दिन बीतने के बाद भी अब तक पाकिस्तान द्वारा उन्हें नहीं छोड़ा गया है।
साव की पत्नी बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों से अपने पति को पाकिस्तान से वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानने के लिए हाल में पंजाब के फिरोजपुर भी गई थीं। बीएसएफ अधिकारियों ने परिवार को आश्वस्त किया कि पूर्णम को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी है और कुछ दिन धैर्य रखने को कहा। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच बीएसएफ ने राजस्थान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को हिरासत में लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।