Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता: फर्जी रेड के मामले में CISF के पांच जवान निलंबित, अब तक 8 लोग गिरफ्तार; सौतेली मां ने बनाया था खतरनाक प्लान

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 01:28 PM (IST)

    फर्जी रेड के मामले में अब गिरफ्तारी के बाद CISF के जवानों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल ने अपने पांच कर्मियों को आंतरिक जांच श ...और पढ़ें

    Hero Image
    फर्जी रेड में CISF के जवान निलंबित (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कोलकाता में CISF की फर्जी रेड के मामले में अब गिरफ्तारी के बाद CISF के जवानों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल ने अपने पांच कर्मियों को आंतरिक जांच शुरू कर दी है । पश्चिम बंगाल पुलिस ने आयकर अधिकारियों का भेष बदलकर कोलकाता की एक महिला से लूटपाट करने के आरोप में उन्हें और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता पुलिस के अनुसार, 18 मार्च की सुबह, आयकर अधिकारी बनकर आए एक गिरोह ने विनीता सिंह नामक महिला के घर पर छापा मारा। विनीता सिंह शहर के चिनार पार्क इलाके में अपनी बेटी के साथ रहती है। गिरफ्तार किए गए सीआईएसएफ कर्मियों में एक इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबल शामिल हैं, जिनमें से एक महिला है।

    घटना की जांच के आदेश

    सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ' एक वरिष्ठ अधिकारी के नेतृत्व में घटना की आंतरिक जांच के आदेश दिए गए हैं। पांच कर्मियों को निलंबित माना जाता है, क्योंकि वे 24 घंटे से अधिक समय से पुलिस की गिरफ्त में हैं।' ये कर्मी अलग-अलग इकाइयों से संबंधित हैं और जिस अवधि के दौरान पुलिस ने अपराध होने की बात कही है, उस दौरान वे छुट्टी पर थे।

    पुलिस जांच में मदद कर रही CISF

    अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ पुलिस जांच में सहयोग कर रही है। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, लुटेरे 3 लाख रुपये नकद, 25 लाख रुपये के आभूषण और सीसीटीवी कैमरे से जुड़ा एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) लूट ले गए। जब्ती सूची न होने से परिवार के सदस्यों में संदेह पैदा हो गया, जिसके बाद उन्होंने बागुईहाटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।