Bengal: बाल तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, हुगली के हिंदमोटर से गिरोह की सरगना अनिता झुनझुनवाला गिरफ्तार
बीते दिनों बालुरघाट थाने की पुलिस ने बच्चे को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बरानगर तथा चारू मार्केट इलाके में छापामारी कर इस गिरोह से जुड़े और दो लोगों को हिरासत में लिया। उनसे अनिता का सुराग मिला।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य पुलिस ने बाल तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दक्षिण दिनाजपुर जिले के पतिरामपुर थाने और हुगली जिले के चंदननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर हुगली के हिंदमोटर से इस गिरोह की सरगना अनिता झुनझुनवाला को गिरफ्तार किया। अनिता के घर से पुलिस ने एक बच्चा व एक महिला को उद्धार किया है।
अनिता इलाके में अनु भाभी के नाम से जानी जाती हैं। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस अनिता से पूछताछ कर इसका पता चला रही है। बताया गया है कि बीते दिनों बालुरघाट थाने की पुलिस ने बच्चे को बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बरानगर तथा चारू मार्केट इलाके में छापामारी कर इस गिरोह से जुड़े और दो लोगों को हिरासत में लिया।
उन दोनों से पूछताछ से पुलिस को अनिता का सुराग मिला। पुलिस का कहना कि जांच के तहत हावड़ा मैदान इलाके से एक बच्चे को उद्धार किया। बताया गया है कि कुछ दिन पहले यहां के रहने वाले संजय कुमार शर्मा नामक व्यक्ति ने पांच हजार रुपये में उस बच्चे को खरीदा था। संजय का कहना है कि जब उसने बच्चे को खरीदा था, उस समय उससे कहा गया था कि बच्चे को गरीबी के कारण भोजन नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद पुलिस ने बुधवार रात उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के हिंदमोटर इलाके में छापामारी कर अनिता को गिरफ्तार किया।
पुलिस का कहना है कि अनिता हिंदमोटर में एक घर किराए पर लेकर रहती थी। अनिता के खिलाफ पहले से कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जबसे वे यहां आई हैं, तब से उनके घर में अज्ञात लोगों का आना-जाना लगा लगा रहता था। महिलाओं का आरोप है कि अनिता देह व्यापार में भी लिप्त है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।