पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख ने कोलकाता में एडवांस हेडक्वार्टर का किया दौरा, एयरफोर्स कप के भी बने गवाह
पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख एयर मार्शल पटनायक ने पश्चिम बंगाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा में 11-12 फरवरी को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खडग़पुर के पास स ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख (एयर आफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) एयर मार्शल डीके पटनायक ने 15 दिनों के भीतर बंगाल की अपनी दूसरी यात्रा में कोलकाता में वायुसेना के एडवांस हेडक्वार्टर का दौरा कर अभियानगत तैयारियों का जायजा लिया। कोलकाता में रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि 26 फरवरी को एक दिवसीय यात्रा में एयर मार्शल पटनायक ने यहां फोर्ट विलियम स्थित पूर्वी कमान के एडवांस हेडक्वार्टर का दौरा करने के साथ कोलकाता के रायल कलकत्ता टर्फ क्लब (आरसीटीसी) ग्राउंड में आयोजित एयरफोर्स कप और ईस्टर्न एयर कमांड कप के लिए होने वाले पोलो कप (घुड़दौड़) प्रतियोगिता की भी अध्यक्षता की और इसके गवाह बने।
मुख्य रूप से इसी प्रतियोगता के लिए एयर मार्शल पटनायक यहां पहुंचे थे। इस दौरे में उनके साथ पूर्वी वायुसेना कमान की पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष अनुराधा पटनायक भी थीं। इस प्रतियोगिता का 1990 से ही वायुसेना द्वारा यहां हर साल आयोजन किया जाता है। इस मौके पर भारतीय वायुसेना की स्काई डाइविंग टीम आकाशगंगा का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही वायुसेना की बैंड टुकड़ी ने भी यहां अपना प्रदर्शन किया। तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारियों समेत उनके परिवार के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग इस कार्यक्रम के गवाह बने। अंत में विजेताओं व इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को एयर मार्शल पटनायक ने पुरस्कृत भी किया।
बता दें कि पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख एयर मार्शल पटनायक ने हाल में पश्चिम बंगाल की अपनी दो दिवसीय यात्रा में 11-12 फरवरी को पश्चिम मेदिनीपुर जिले में खडग़पुर के पास स्थित कलाईकुंडा व सलुआ एयरबेस का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने इन वायुसेना स्टेशनों में अभियानगत परिचालन तैयारियों की समीक्षा की थी। एओसी-इन-सी ने इस दौरे में यहां वायुसेना कर्मियों से भी बातचीत की थी और उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन पेशेवर तरीके से करने का अनुरोध किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।