पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख ने बंगाल के हासीमारा वायुसेना स्टेशन में अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
इस वायुसेना स्टेशन के अपने पहले दौरे पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण एयरबेस की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। एयर मार्शल अमित देव के पश्चिमी वायु सेना कम ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख एयर मार्शल डी के पटनायक ने पश्चिम बंगाल के एक प्रमुख हासीमारा एयरफोर्स स्टेशन का दौरा कर यहां अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। कोलकाता में रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में यह जानकारी दी। एयर आफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल पटनायक ने 13-14 नवंबर को उत्तर बंगाल में स्थित इस वायुसेना स्टेशन का दौरा किया।
प्रवक्ता ने बयान में कहा कि इस वायुसेना स्टेशन के अपने पहले दौरे पर उन्होंने इस महत्वपूर्ण एयरबेस की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरे में उनके साथ पूर्वी वायुसेना कमान के पत्नी कल्याण संघ (क्षेत्रीय) की अध्यक्ष अनुराधा पटनायक भी थीं। बयान में कहा गया है, इस दौरे में एयर मार्शल ने बल के कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन पेशेवर तरीके से करने का अनुरोध किया। बातचीत के दौरान उन्होंने इस वायुसेना स्टेशन के बेड़े में राफेल फाइटर जेट्स की नई स्क्वाड्रन के शामिल होने के मद्देनजर इस एयरबेस द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने विशेष रूप से वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य में इस वायुसेना स्टेशन के रणनीतिक स्थान के कारण ध्यान केंद्रित करने और सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके साथ ही इस दौरे में उन्होंने वायुसेना स्टेशन में चल रहे बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यो की भी समीक्षा की और इस पर संतोष जताया। बताते चलें कि एयर मार्शल डी के पटनायक ने हाल में ही पूर्वी वायुसेना कमान के प्रमुख का पदभार संभाला है। पदभार संभालने के बाद एयर मार्शल पटनायक ने इससे पहले 28 से 30 अक्टूबर तक पश्चिम बंगाल के बागडोगरा और भुट्टाबारी एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया था तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की थी।
बता दें कि एयर मार्शल अमित देव के पश्चिमी वायु सेना कमान के कमांडिंग आफिसर इन-चीफ बनाए जाने के बाद पटनायक की पूर्वी कमान के प्रमुख के रूप में नियुक्ति की गई थी। पटनायक आठ जून 1984 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडग़वासला, रक्षा सेवा स्टाफ कालेज और कालेज आफ एयर वारफेयर के पूर्व छात्र हैं। उनके पास विभिन्न प्रकार के विमानों पर 2,500 घंटे से अधिक दुर्घटना-मुक्त उड़ान का अनुभव है। पटनायक ने कई अहम पदों पर कार्य किया है, जिसमें 'फ्रंटलाइन फाइटर बेसÓ की कमान, 'चीफ आफ एयर स्टाफ ऑपरेशंसÓ (वायु रक्षा) के सहायक और कालेज आफ एयर वारफेयर के कमांडेंट के पद आदि शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।