जश्न- ए-आजादी: ममता बनर्जी ने रेड रोड में फहराया तिरंगा, कहा-आजादी को कुचलने वालों के खिलाफ हों एकजुट
पुलिस परेड की ली सलामी निकाली गईं मनमोहक झांकियां ममता ने कहा-75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करें जो हमारी आजादी को कुचलने की कोशिश कर रही हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर रेड रोड में तिरंगा फहराया और पुलिस परेड की सलामी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को उनकी उत्कृष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस परेड में ‘सेफ लाइफ, सेव ड्राइव’ लक्खी भंडार, स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड, कन्याश्री सहित कई मनमोहक झांकियां भी निकाली गईं।
इस अवसर पर ममता ने कहा-'75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आइए, हम सब मिलकर उन सभी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद करें, जो हमारी आजादी को कुचलने की कोशिश कर रही हैं। हमें उन लोगों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने इस दिन के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी। मेरे सभी भाइयों और बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिन्द!'
इस अवसर पर ममता ने उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक से 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी व कोलकाता के पुलिस आयुक्त सौमेन मित्रा, अतिरिक्त महानिदेशक (सुधारात्मक सेवाएं) पीयूष पांडे और पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर बंगाल) देवेंद्र प्रकाश सिंह को पुरस्कार से सम्मानित किया। सौमेन मित्रा को इस साल विधानसभा चुनाव के संचालन में उनकी सराहनीय सेवा’ के लिए पुरस्कृत किया गया। वह इस साल सेवानिवृत्त भी होने वाले हैं। आइपीएस अधिकारी-पुलिस महानिरीक्षक (सीआइडी) आनंद कुमार, कूचबिहार के एसपी सुमित कुमार, सुंदरबन के एसपी भास्कर मुखर्जी, पूर्व मेदिनीपुर के एसपी अमरनाथ के., पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी दिनेश कुमार, कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त सैयद वकार रजा और कोलकाता पुलिस विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के उपायुक्त अपराजिता राय को ‘प्रशंसनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिए गए।
इस अवसर पर बंगाल सरकार की ओर से मनमोहक झांकियां निकाली गईं। इनमें दुआरे सरकार, दुआरे सरकार, लक्खी भंडार, जल भरो, खेला होबे, कन्याश्री सहित कई झांकियां निकाली गई। बाउल गीतगायकों ने लोगों का मन मोह लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।