Bengal: फर्जी डोमिसाइल प्रमाणपत्र मामले में CBI ने आठ स्थानों पर मारा छापा, इन जिलों में चला तलाशी अभियान
फर्जी डोमिसाइल (अधिवास) प्रमाणपत्र मामले में सीबीआई ने शनिवार को कोलकाता और उससे सटे उत्तर 24 परगना जिले के आठ स्थानों पर छापेमारी की। साल 2023 में हुगली के रहने वाले विष्णु चौधरी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका आरोप है कि दो पाकिस्तानी नागरिक उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित आर्मी कैंप में काम कर रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, कोलकाता। फर्जी डोमिसाइल (अधिवास) प्रमाणपत्र मामले में सीबीआई ने शनिवार को कोलकाता और उससे सटे उत्तर 24 परगना जिले के आठ स्थानों पर छापेमारी की। फर्जी डोमिसाइल प्रमाणपत्रों का इस्तेमाल सेना व अर्द्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए किया जा रहा था।
सीबीआई की इस कार्रवाई को कलकत्ता हाई कोर्ट के गत बुधवार को आदेश से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें अदालत ने सीबीआई को भारतीय सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में अनियमित भर्तियों के आरोपों की जांच का आदेश दिया था। न्यायाधीश जय सेनगुप्ता ने सीबीआई को तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने को कहा था।
विष्णु चौधरी ने लगाए यह आरोप
साल 2023 में हुगली के रहने वाले विष्णु चौधरी ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उनका आरोप है कि दो पाकिस्तानी नागरिक उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर स्थित आर्मी कैंप में काम कर रहे हैं। वे सरकारी परीक्षाओं के माध्यम से सेना में भर्ती हुए हैं और फर्जी दस्तावेजों के जरिए नौकरी हासिल की।
चौधरी ने इसमें विभिन्न सरकारी अधिकारियों और प्रभावशाली लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई थी। इसके बाद हाई कोर्ट ने पहले सीआइडी, फिर सीबीआइ को एफआइआर दर्ज कर जांच करने का निर्देश दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।