Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Recruitment Scam: CBI ने कोलकाता में सात जगहों पर की छापेमारी, जब्त किए कई अहम दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 04 May 2023 06:58 PM (IST)

    सीबीआइ ने गुरुवार को भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता तथा इसके आसपास के इलाकों में सात जगहों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने नकदी व कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। फाइल फोटो।

    Hero Image
    भर्ती घोटाला मामले में CBI ने कोलकाता में सात जगहों पर की छापेमारी। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सीबीआइ ने गुरुवार को भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के सिलसिले में कोलकाता तथा इसके आसपास के इलाकों में सात जगहों पर छापेमारी की। इसके तहत सीबीआइ की दो टीमों ने तृणमूल कांग्रेस के विश्वासपात्रों और एक नौकरशाह के आवासों पर समानांतर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारियों ने नकदी व कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकांत आचार्य के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा

    सीबीआइ की पहली टीम ने कोलकाता से सटे न्यू बैरकपुर में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के पूर्व कार्यकारी सहायक सुकांत आचार्य के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया। सूत्रों ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री के विभाग से की गई भर्ती की सिफारिशों के सिलसिले में आचार्य के आवास पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया।

    ED द्वारा दायर चार्जशीट में पहले से हैं नामित

    मालूम हो कि आचार्य, दो अन्य नौकरशाहों के साथ पहले से ही ईडी द्वारा दायर पूरक चार्जशीट में नामित हैं, जो एक समानांतर जांच कर रही है। इसके अलावा जांच अधिकारियों ने कोलकाता नगर निगम के 128 नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस पार्षद पार्थ सरकार उर्फ भजा के बेहला स्थित घर पर छापेमारी की। वह घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के बेहद करीबी बताए जाते हैं।

    इस बीच सीबीआइ की दूसरी टीम ने कोलकाता के बेहाला में सुजयकृष्ण भद्र उर्फ कालिघाटेर काकू (कालीघाट के चाचा) के दो घरों में समानांतर छापेमारी और तलाशी ली। तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के करीबी माने जाने वाले भद्र से केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी पहले भी पूछताछ कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, भद्र के घर से नकदी, नगर सेवा आयोग का एक प्रवेश पत्र और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जांच अधिकारियों ने बैरकपुर नगर पालिका के वार्ड नंबर सात के पार्षद जयदीप दास और वायलिन कारोबारी संतू गंगोपाध्याय के घर की भी तलाशी ली है।

    एनवाईएसए के अधिकारी का गोपनीय बयान किया गया दर्ज

    इस बीच सीबीआइ के अधिकारियों ने आप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) शीट निर्माण इकाई, एनवाईएसए के कार्यकारी पंकज बंसल द्वारा दिया गया गोपनीय बयान दर्ज किया है, जिन्होंने कथित तौर पर बंगाल में राज्य द्वारा संचालित स्कूलों के लिए शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षाओं में उपयोग की जाने वाली ओएमआर शीट की आपूर्ति की थी।