Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kolkata Doctor Case: 140 घंटे पूछताछ, दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट... 14 दिनों से CBI के सामने हाजिरी लगा रहे संदीप घोष

    Updated: Fri, 30 Aug 2024 07:00 PM (IST)

    कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सीबीआई लगातार पूछताछ करने में जुटी है। अभी तक नौ लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई ने 14वें दिन लगातार पूछताछ की है। दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है। पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से दो मामलों में पूछताछ की जा रही है।

    Hero Image
    पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ जारी। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष शुक्रवार को 14वें दिन भी सीबीआई दफ्तर सीजीओ कांप्लेक्स में दिखे। शुक्रवार को करीब 11 बजे वह सीबीआई दफ्तर पहुंचे। संदीप 14 दिनों से सीबीआई के सामने लगातार हाजिर हो रहे हैं। पिछले 14 दिनों में संदीप से सीबीआई अधिकारियों ने 140 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ और दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट कर चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दो नई वंदे भारत ट्रेंनों को दिखाएंगे हरी झंडी, इन शहरों को करेंगी कनेक्ट; जानें रूट और टाइमिंग

    नौ लोगों का हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

    बीते रविवार सुबह सीबीआई बेलेघाटा स्थित संदीप के घर पहुंची थी। नौ अगस्त की सुबह एक पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस भी दर्ज किया गया है। सीबीआई इस केस से जुड़े तमाम सच जानने के लिए संदीप ही नहीं इस मामले अब तक नौ लोगों का पालीग्राफ टेस्ट कर चुकी है।

    संदीप घोष से दो मामलों में पूछताछ

    सीबीआई के अधिकारियों ने पिछले रविवार को संदीप घोष के आवास पर भी तलाशी ली और उनसे पूछताछ की थी। दअसल, संदीप से दो मामलों में पूछताछ हो रही है। एक तो डॉक्टर की हत्या और दूसरी वित्तीय अनियमितता का मामला है। 16 अगस्त से ही सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। 14 दिनों से देखा जा रहा है कि संदीप हर सुबह सीजीओ कांप्लेक्स आते हैं और पूछताछ के बाद रात को घर लौट जाते हैं।

    फिर आरजी कर पहुंची सीबीआई

    शुक्रवार को फिर से सीबीआई की टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। आपातकालीन विभाग, मुर्दाघर के बाद इस बार वे प्रिंसिपल के कार्यालय में गए। शुक्रवार दोपहर को सीबीआई के कुछ जांच अधिकारी पहुंचे थे। इसके बाद वे सबसे पहले प्रिंसिपल के कार्यालय भवन गए।

    भवन का डिजाइन मंगवाया

    सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल के अधीक्षक से पूरे आरजी कर क्षेत्र का 'मानचित्र' और प्रत्येक भवन का डिजाइन मांगा गया है। इससे पहले, सीबीआई को कई बार आपातकालीन विभाग भवन का दौरा करते देखा गया है। गुरुवार को सीबीआई की टीम ने आरजी कर के मुर्दाघर का दौरा किया था।

    यह भी पढ़ें: तिगरी मेला दोहरा हत्याकांड: 12 साल बाद 6 आरोपियों को मिली सजा, उम्रकैद के साथ 6.60 लाख रुपये का जुर्माना