Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता में वित्तीय घोटालों को लेकर तीन जगह सीबीआइ के छापे

    By JagranEdited By: Sumita Jaiswal
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 06:37 PM (IST)

    सीबीआइ ने वित्तीय गबन घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में आज मंगलवार (27 सितंबर) को कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तीन टीमों ने छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया है।

    Hero Image
    कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर सीबीआइ छापामारी कर रही। सांकेतिक तस्‍वीर।

    कोलकाता, आनलाइन डेस्‍क। CBI Raids Today in Kolkata: सीबीआइ आज मंगलवार (27 सितंबर) सुबह से कोलकाता के विभिन्न स्थानों पर छापामारी की। सीबीआइ ने वित्तीय गबन घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में कोलकाता में तीन जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा की तीन टीमों ने छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया है। सीबीआइ के तीन अधिकारियों की पहली टीम दक्षिण कोलकाता के 255 जोधपुर पार्क रोड स्थित एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के आवास पर पहुंची। सदस्य चार्टर्ड एकाउंटेंट और उनके परिवार के सदस्यों के साथ भी बातचीत की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिटफंड घोटाला के सिलसिले में की गई छापेमारी 

    पांच अधिकारियों की दूसरी टीम गणेश चंद्र एवेन्यू स्थित उसी चार्टर्ड एकाउंटेंट के कार्यालय में पहुंची। छह अधिकारियों की तीसरी टीम ईस्टर्न मेट्रोपॉलिटन बाइपास से सटे चार्टर्ड एकाउंटेंट के दूसरे कार्यालय में छापेमारी की है। हालांकि सीबीआइ अपनी जांच पर चुप्पी साधे रही है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सोमवार को चिटफंड घोटाले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले के बिराटी से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह से छापेमारी उस घोटाले में एजेंसी की जांच जारी है। ईडी के अधिकारियों ने सोमवार की देर शाम एजेंसी बोस रोड स्थित फिनसोर मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड के कार्यालय में छापेमारी की थी।