Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भादू शेख हत्याकांड के मुख्य आरोपित को सीबीआइ ने किया गिरफ्तार, बोगटूई में 10 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया था

    सीबीआइ को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि फैजल हाल ही में घर लौटा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। भादू की 21 मार्च को बोगटुई जंक्शन पर चाय की दुकान पर हत्या की गई थी। उसपर बम फेंका। हत्या का दृश्य कैमरे में कैद हो गया था।

    By Jagran NewsEdited By: Vijay KumarUpdated: Wed, 02 Nov 2022 08:49 PM (IST)
    Hero Image
    भादू की हत्या के बाद गांव के कुछ घरों में आग लगा दी। घटना की जांच सीबीआइ को सौंप दी।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाताः सीबीआइ ने तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। भादू की हत्या के सात महीने से भी ज्यादा समय बाद फैजल शेख उर्फ पलाश सीबीआइ के हत्थे चढ़ा है। जांच एजेंसी के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। 21 मार्च की रात बरसाल ग्राम पंचायत के तृणमूल के उप प्रधान भादू शेख की रामपुरहाट के बोगटूई चौराहे पर बम मारकर कर कर दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैजल हाल ही में घर लौटा है

    इसके बाद उस गांव में कई घरों को फूंक दिया गया था और जिसमें दस लोगों को जिंदा जला कर मार दिया गया। भादू की हत्या के बाद से फैजल उर्फ पलाश फरार था। सीबीआइ उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी। लेकिन वह हत्याकांड के बाद से भूमिगत हो गया था। वह भागकर अलग-अलग इलाकों में छिप रहा था। सीबीआइ को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि फैजल हाल ही में घर लौटा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    जांच सीबीआइ को सौंप दी

    भादू की 21 मार्च को बोगटुई जंक्शन पर एक चाय की दुकान पर हत्या कर दी गई थी। उस पर बम फेंका गया। हत्या का दृश्य सीसी कैमरे में कैद हो गया था। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, जिस युवक को सीसीटीवी वीडियो में बम फेंकते देखा गया, उसका नाम फैजल उर्फ पलाश है। भादू की हत्या के तुरंत बाद उस गांव के कुछ घरों में आग लगा दी गई। कई लोगों की मौत हो गई। उसके बाद घटना की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई।