Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cattle Smuggling Case: अनुब्रत के अंगरक्षक को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ईडी को दिल्ली ले जाने की मिली इजाजत

    दिल्ली ले जाने से रोकने के लिए हाई कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। फिर सहगल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी अर्जी को खारिज कर दिया है।

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Fri, 21 Oct 2022 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    Cattle Smuggling Case: अनुब्रत के अंगरक्षक को सुप्रीम कोर्ट से झटका, ईडी को दिल्ली ले जाने की मिली इजाजत

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में मवेशी तस्करी मामले में आरोपित तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के अंगरक्षक सहगल हुसैन को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने सहगल की याचिका खारिज करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूछताछ के लिए उसे दिल्ली ले जाने की इजाजत दे दी। नतीजतन, अब सहगल को दिल्ली ले जाने और उससे पूछताछ करने में कोई बाधा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती

    सहगल ने पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने से रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी। अनुब्रत के साथ सहगल फिलहाल पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है और ईडी पिछले काफी समय से उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन सहगल इससे बचने के लिए अदालतों की शरण में पहुंच जाता था। इससे पहले हाल में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की याचिका को मंजूर करते हुए उसे दिल्ली ले जाने की इजाजत दे दी थी। इसके बाद सहगल के वकील ने निचली अदालत के आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा। फिर सहगल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी अर्जी को खारिज कर दिया है।

    मवेशी तस्करी मामले में सहगल है प्रमुख कड़ी

    गौरतलब है कि इससे पहले मवेशी तस्करी मामले की जांच कर रही ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में सहगल हुसैन को इस मामले का प्रमुख कड़ी बताया गया है। ईडी ने दावा किया कि सहगल बीरभूम कारिडोर के जरिए तस्करी की जाने वाली मवेशियों के लिए पैसे लेता था। इसलिए ईडी के अधिकारियों का मानना है कि उसे दिल्ली ले जाकर पूछताछ में कई अहम जानकारी सामने आ सकती है।

    सहगल की बड़ी संपत्ति भी है ईडी की नजर में

    बता दें कि सहगल की बड़ी संपत्ति भी ईडी की नजर में है। सहगल के पास कई घर और जमीन समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है। सवाल यह है कि आखिर पुलिस का एक सिपाही इतनी संपत्ति का मालिक कैसे हो गया। ईडी इन तमाम चीजों के बारे में उससे पूछताछ करना चाहती है।