Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cash For Query Case: 'हीरानंदानी को दिया था लॉगिन और पासवर्ड', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का कबूलनामा

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Sat, 28 Oct 2023 03:42 PM (IST)

    पैसे व कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद मोइत्रा ने कबूल किया है कि उन्होंने उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था। हालांकि महुआ ने पैसे व उपहार लेने के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को पूरी तरह आधारहीन बताया।

    Hero Image
    Cash For Query Case: 'हीरानंदानी को दिया था लॉगिन और पासवर्ड', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का कबूलनामा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। पैसे व कीमती उपहार लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद मोइत्रा ने कबूल किया है कि उन्होंने उद्योगपति दर्शन हीरानंदानी को अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया था। हालांकि, महुआ ने पैसे व उपहार लेने के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को पूरी तरह आधारहीन बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरी टीम के पास रहता है लॉगिन और पासवर्ड- महुआ

    शुक्रवार को एक अखबार को दिए इंटरव्यू में महुआ ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि किसके पास लॉगिन हो सकता है, कौन कर सकता है और कौन नहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी सांसद खुद सवाल नहीं पूछता है। लॉगिन और पासवर्ड उनकी टीम के पास रहते हैं।

    महुआ ने कहा कि सिर्फ पासवर्ड से लॉगिन नहीं किया जा सकता है। उसके लिए एक ओटीपी आता है और यह केवल मेरे फोन पर आता है। यह हीरानंदानी के फोन पर नहीं जाता है। जब मैं ओटीपी देती हूं, तभी प्रश्न दायर किए जाते हैं।

    निशिकांत दुबे पर किया महुआ ने पलटवार

    इसके साथ ही महुआ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोप कोई भी लगा सकता है, लेकिन उसको साबित करने की जिम्मेदारी हमेशा शिकायतकर्ता की होती है। महुआ ने पैसे व उपहार लेने के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों को पूरी तरह आधारहीन बताया। महुआ ने भाजपा सांसद पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ छोटे झारखंडी पिटबुल सबकुछ खत्म नहीं कर सकते हैं। मैं सच के लिए लड़ना जारी रखूंगी और आप देखेंगे कि 2024 में क्या होता है।

    यह भी पढ़ें- Cash For Query Row: 'खाता न बही, दुबई दीदी जो कहे वही सही', BJP सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर कसा तंज

    महुआ ने आरोपों को किया सिरे से खारिज

    महुआ ने आगे कहा कि मैंने दर्शन से कहा था कि वह अपने कार्यालय से कुछ सहायकों को सवाल पूछने के लिए दें, क्योंकि मेरे पास इतना समय नहीं था कि मैं लिख पाती। यह आरोप कि उन्होंने दुबई से लॉगिन करके सवाल दायर किए, यह गलत है।

    बता दें कि इससे पहले महुआ ने कहा था कि वह व्यस्तता के कारण 31 अक्टूबर को लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) के सामने पेश नहीं होंगी। वह पांच नवंबर के बाद आचार समिति के समक्ष पेश होंगी।

    निशिकांत का तंज- हीरानंदानी व दुबई दीदी संपर्क में हैं

    दूसरी तरफ, महुआ पर आरोप लगाने वाले गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए गवाह को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- सूचना के अनुसार दर्शन हीरानंदानी व दुबई दीदी (सांसद) संपर्क में हैं। गवाह को प्रभावित करने की कोशिश चल रही है। लोकसभा अध्यक्ष को कारवाई करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- Cash For Query Case: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मांग को एथिक्स कमेटी ने किया खारिज, दो नवंबर को पेश होने का दिया आदेश