कालिम्पोंग, पीटीआई। बंगाल के कलिम्पोंग जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिर गई, जिसमें चार बारातियों की मौत हो गयी। वहीं, इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना के बारे में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रात करीब 1 बजे हुई, जब नौ लोगों को लेकर वाहन पुल की दीवार से टकरा गया और रुंगडुंग नदी के तट पर लुढ़क गया।

दो लोगों की मौके पर ही मौत

अधिकारी ने कहा कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायलों को ऊदलाबाड़ी इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया और बाद में सिलीगुड़ी के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पाने की कोशिश जारी

अधिकारी ने कहा, 'दो और लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया।' उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बारात पड़ोसी जिले जलपाईगुड़ी के बनारहाट इलाके से आ रही थी तभी हादसा हो गया। अधिकारी ने कहा कि चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और नदी तट पर पुल से गिर गया।

यह भी पढ़ें: सभी शेयरों पर लागू हुई T+1 सेटलमेंट व्यवस्था, सौदे के एक दिन के भीतर खाते में आ जाएंगे पैसे

यह भी पढ़ें: Fact Check : यूके के नेता के साथ खड़े राहुल गांधी की तस्वीर को BBC की डॉक्युमेंट्री से जोड़कर किया जा रहा शेयर

Edited By: Devshanker Chovdhary